{"_id":"66e546dfc38d69840005fa5e","slug":"second-accused-of-aap-leader-murder-arrested-in-khanna-2024-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"AAP Leader Murder: खन्ना में आप नेता की हत्या के मामले में अकाली नेता गिरफ्तार, भाई फरार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
AAP Leader Murder: खन्ना में आप नेता की हत्या के मामले में अकाली नेता गिरफ्तार, भाई फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 14 Sep 2024 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार
खन्ना के गांव इकोलाहा में नाै सितंबर की शाम आम आदमी पार्टी के किसान विंग के नेता त्रिलोचन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़ा गया आरोपी
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना में नाै सितंबर को आम आदमी पार्टी के किसान विंग के नेता त्रिलोचन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दूसरे आरोपी अकाली नेता तेजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका भाई कुलविंदर सिंह अभी फरार है।

सदर थाना एसएचओ हरदीप सिंह ने कहा कि अभी एक आरोपी फरार है जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाै सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता त्रिलोचन सिंह का कत्ल हुआ था। उसी दिन उनका शव खन्ना के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया था। परिजनों और ग्रामीणों ने शर्त रखी थी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम शुरू करवाया। वहीं पुलिस जिला खन्ना के एसपी डी सौरभ जिंदल ने राजनीति के चलते हत्या की बात को खारिज कर दिया है।
त्रिलोचन सिंह ने पिछली बार भी गांव में सरपंच का चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे। कुछ समय पहले वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी की तरफ से उन्हें किसान विंग का अध्यक्ष बनाया गया था। त्रिलोचन सिंह इस बार भी गांव में सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उनका मर्डर कर दिया गया।
एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश कई दिनों से की जा रही थी। हमें सूचना मिली थी कि खन्ना के आसपास इलाके में आरोपी छिपा है। इसके बाद रेड कर आरोपी तेजिंदर सिंह को पकड़ लिया गया। इससे पहले पुलिस ने मामले के एक आरोपी रणजीत सिंह को लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया था।