सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Second Accused of AAP Leader Murder Arrested in Khanna

AAP Leader Murder: खन्ना में आप नेता की हत्या के मामले में अकाली नेता गिरफ्तार, भाई फरार

संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 14 Sep 2024 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार

खन्ना के गांव इकोलाहा में नाै सितंबर की शाम आम आदमी पार्टी के किसान विंग के नेता त्रिलोचन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Second Accused of AAP Leader Murder Arrested in Khanna
पकड़ा गया आरोपी - फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खन्ना में नाै सितंबर को आम आदमी पार्टी के किसान विंग के नेता त्रिलोचन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दूसरे आरोपी  अकाली नेता तेजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका भाई कुलविंदर सिंह अभी फरार है। 

loader


सदर थाना एसएचओ हरदीप सिंह ने कहा कि अभी एक आरोपी फरार है जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाै सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता त्रिलोचन सिंह का कत्ल हुआ था। उसी दिन उनका शव खन्ना के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया था। परिजनों और ग्रामीणों ने शर्त रखी थी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम शुरू करवाया। वहीं पुलिस जिला खन्ना के एसपी डी सौरभ जिंदल ने राजनीति के चलते हत्या की बात को खारिज कर दिया है। 

त्रिलोचन सिंह ने पिछली बार भी गांव में सरपंच का चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे। कुछ समय पहले वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी की तरफ से उन्हें किसान विंग का अध्यक्ष बनाया गया था। त्रिलोचन सिंह इस बार भी गांव में सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उनका मर्डर कर दिया गया।

एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश कई दिनों से की जा रही थी। हमें सूचना मिली थी कि खन्ना के आसपास इलाके में आरोपी छिपा है। इसके बाद रेड कर आरोपी तेजिंदर सिंह को पकड़ लिया गया। इससे पहले पुलिस ने मामले के एक आरोपी रणजीत सिंह को लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया था।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed