{"_id":"691f28ae2a611755a502b4c8","slug":"two-terrorists-arrested-in-ludhiana-police-encounter-hand-grenades-and-weapons-recovered-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में आतंकियों का एनकाउंटर: दोनों तरफ से फायरिंग, हैंड ग्रेनेड और हथियारों का जखीरा मिला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुधियाना में आतंकियों का एनकाउंटर: दोनों तरफ से फायरिंग, हैंड ग्रेनेड और हथियारों का जखीरा मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:46 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई है। पुलिस ने दो आतंकियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनसे दो हैंड ग्रेनेड और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने दो आतंकियों का एनकाउंटर किया है। वीरवार शाम पुलिस और आतंकियों के बीच काफी देर तक गोलबारी हुई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आतंकी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, चार पिस्तौल और 50 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हो सकते हैं जो हैंड ग्रेनेड हमला कर बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से जा रहे थे।
Trending Videos
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इनकी नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ समय में पंजाब मे हैंड ग्रेनेड अटैक पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरजिंदर सिंह रिंदा व अन्य के इशारे पर किए गए थे। संभव है कि ये दोनों आतंकी भी उन्हीं के इशारे पर पंजाब को दहलाने के इरादे से आए थे। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम दोनों आतंकी लाडोवाल के पास से गुजर रहे थे। नाका लगाकर खड़े पुलिस मुलाजिम ने दोनों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख दोनों भाग निकले। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की कई टीमों ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकियों से बरामद भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है। आशंका है कि वो बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे जिसे कमिश्नरेट पुलिस ने फेल कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस इसे टेरर मॉड्यूल मान कर जांच कर रही है जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सपोर्ट से चल रहे थे।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन