सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Extortion by threatening to be implicated in false case by head constable

Ludhiana: झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे तीस हजार रुपये, खन्ना पुलिस के हेड कांस्टेबल की करतूत

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 12 Jun 2024 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार

कोट गंगू राय के रहने वाले सोम प्रकाश की शिकायत पर थाना कूमकलां की पुलिस ने खन्ना पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात माछीवाड़ा के गांव बहिसाल कलां के रहने वाले जगदीश, गांव जस्सोवाल के रहने वाले सतनाम सिंह और मंदीप सिंह के खिलाफ अपहरण के साथ साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Extortion  by threatening to be implicated in false case by head constable
पुलिस - फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खन्ना पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात पंजाब पुलिस के मुलाजिम ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कूमकलां के गांव कोट गंगू राय से एक व्यक्ति को अगवा कर लिया। आरोपियों ने खुद को सीआईए स्टाफ दोराहा का मुलाजिम बताया और कहा कि वह नशा बेचता है जिसके लिए उसे काबू किया गया है। फिर आरोपियों ने उससे तीस हजार रुपये ले उसे छोड़ दिया। 
loader


कोट गंगू राय के रहने वाले सोम प्रकाश की शिकायत पर थाना कूमकलां की पुलिस ने खन्ना पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात माछीवाड़ा के गांव बहिसाल कलां के रहने वाले जगदीश, गांव जस्सोवाल के रहने वाले सतनाम सिंह और मंदीप सिंह के खिलाफ अपहरण के साथ साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी जगदीश और सतनाम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जबकि आरोपियों का तीसरा साथी मंदीप सिंह अभी फरार है। जिसकी तलाश में छापामारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोम प्रकाश द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह गांव कोटगंगू राय में बैठा था। रात करीब साढ़े 8 बजे स्विफ्ट कार में सवार होकर तीन नौजवान उसके पास आए। उन्होंने आते ही उसे गालियां देनी शुरू कर दी और खुद को सीआईए स्टाफ दोराहा का मुलाजिम बताया। जिसके बाद तीनों ने उस पर नशा बेचने का आरोप लगाया और उसे अपनी कार में बैठा कर अपने साथ ले गए। 

तीनों आरोपियों ने गांव घुलाल के नजदीक गाड़ी रोक कर उससे मारपीट की। लुटेरों ने उसे कहा कि वह नशा बेचता है इस कारण वह उस पर मामला दर्ज करवाएंगे। सोम प्रकाश ने कहा कि तीनों आरोपियों ने उसे धमकाया जिसके बाद उसने अपने किसी पहचान वाले से 30 हजार रुपये मंगवा कर उन्हें दिए। पैसे लेकर तीनों बदमाशों ने उसे छोड़ दिया। 

थाना कूमकलां के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी सच में पुलिस मुलाजिम है। मगर उसने अपने दोस्तों के साथ मिल ऐसा काम क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों को भी उसके बारे में बता दिया है। तीसरे आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed