सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Husband killed his wife in Ludhiana after she refused to go on wedding function

लुधियाना में सनसनीखेज घटना: पत्नी ने रखा था व्रत, पति के साथ शादी में जाने से किया इनकार, पीट-पीटकर मार डाला

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 10 Oct 2024 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार

लुधियाना में सनसनीखेज घटना हुई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए मार दिया क्योंकि पत्नी ने उसके साथ शादी समारोह में जाने से मना कर दिया। पत्नी ने नवरात्र का व्रत रखा था। इसलिए वह शादी में नहीं जाना चाहती थी आरोपी ने बेल्ट से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Husband killed his wife in Ludhiana after she refused to go on wedding function
महिला की हत्या। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लुधियाना में एक पति इस कदर हैवान बना कि उसने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। लुधियाना ताजपुर रोड पर बुधवार देर रात आरोपी अपनी पत्नी को बेल्ट इस कदर पीटा कि उसकी जान चली गई। आरोपी ने इसलिए पत्नी को मार डाला क्योंकि महिला ने पति के साथ शादी समारोह में जाने के लिए मना कर दिया था। इस बात से गुस्साए पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी की जान ले ली। मृतका की पहचान रीना के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति गगनदीप चोपड़ा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

loader


जानकारी के अनुसार मृतका रीना ने नवरात्र का व्रत रखा था। आरोपी पति ने उसे शादी समारोह में चलने के लिए कह रहा था। इसपर रीना ने शादी में जाने से इनकार कर दिया। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने महिला के चीखने की आवाज सुनी तो रीना के मायके वालों को सूचना दी। मायके वाले उसके घर पहुंचे जहां रीना घायल अवस्था में पड़ी थी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतका रीना के भाई राजकुमार ने बताया कि वह ताजपुर रोड पर रहते हैं। 12 साल पहले उनकी बहन रीना की शादी गगनदीप चोपड़ा से हुई थी। ससुराल वाले शादी के दो साल बाद ही उसकी बहन को परेशान करने लगे। आरोपी गगनदीप पहले भी कई बार उनकी बहन को मारपीट करता था। बीती रात गगनदीप ने रीना को बच्चों के साथ एक शादी समारोह में साथ चलने की बात कही तो रीना ने शादी में जाने से इनकार कर दिया। रीना ने कहा था कि उसके नवरात्र के उपवास चल रहे हैं, जिस कारण वह शादी समारोह में नहीं जा सकती। बार-बार मना करने पर गगनदीप भड़क गया। इसके बाद आरोपी ने बेल्ट से पीट-पीट कर रीना को मार दिया। थाना डिविजन-7 के एसएचओ सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी गगनदीप चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed