Punjab: कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह का खेल मैदान में अंतिम संस्कार, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, दो और नामजद
शुक्रवार दोपहर आरोपी हनी ने अपने भाई काला व आठ नौ साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल से तेजपाल के सीने में गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विस्तार
जानकारी के अनुसार, आरोपी काला को रायकोट-मलेरकोटला रोड से गिरफ्तार किया गया, जहां वह छिपकर बैठा हुआ था। तेजपाल के अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने दो और आरोपियों को भी मामले में नामजद कर लिया है। इनकी पहचान हेमन सिंह और सन्नी निवासी इंदिरा कॉलोनी, सोहिया रोड, संगरूर के रूप में हुई है।
लिस ने आरोपियों को धारा 103,190,191 (3) बीएनएस 25-54-59 असला एक्ट के अलावा 249 (ए), 249(बी),253,64(2) (ए) बीएनएस के तहत मामले में शामिल किया है। आरोपियों ने हत्या कर फरार हुए आरोपियों को रहने के लिए जगह उपलब्ध करवाई थी।
एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि तेजपाल सिंह के दोस्त प्रभलदीप सिंह की आरोपी हरप्रीत सिंह के साथ पहले ही रंजिश चल रही थी। 20-21 दिन पहले प्रलाभ सिंह अपनी पत्नी व बहन के साथ जगरांव में सलीना जिम के पास शॉपिंग के लिए लेकर आया था। वहां पर पहले से मौजूद आरोपी हरप्रीत सिंह हनी अपने 5-6 साथियो के साथ खड़ा था, जोकि प्रभाल सिंह की पत्नी व बहन को घूर कर देख रहा था। जब प्रभाल सिंह ने आरोपी की तरफ घूर कर देखा तो आरोपी साथियों समेत मौके से चला गया था। वारदात वाले दिन अचानक मिलने पर फिर दोनों में विवाद हो गया। अपने दोस्त को बचाने के लिए तेजपाल को अपनी जान गवानी पड़ी। पुलिस ने हरप्रीत सिंह उर्फ हनी, हरजोबनप्रीत सिंह उर्फ काला, गगनदीप सिंह उर्फ गगना और 5-6 अज्ञात को भी नामजद किया है। आरोपी हरजोबनप्रीत सिंह काला व अन्य फरार चल रहे हैं।
पिता की शिकायत पर केस दर्ज
मृतक तेजपाल सिंह के पिता रघुवीर सिंह निवासी गिद्दडविंडी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर वह अपने बेटे तेजपाल और उसके दोस्त प्रलभ सिंह के साथ सुनहरी किरण ऑयल मिल में पशुओं की खुराक लेने गए थे। वहीं पर आरोपी हनी ने झगड़ा शुरू किया और फिर अपने भाई काला व आठ नौ साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। विवाद के दौरान हनी ने अपने पिस्तौल से तेजपाल के सीने में गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चार दिन का घटनाक्रम
1 नवंबर: परिजनों ने तेजपाल का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया। पुलिस के सामने शर्त रखी कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया तभी पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी से निकाल कर जगरांव के शेरपुरा रोड स्थित श्मशान घाट के फ्रीजर में रखवा दिया।
2 नवंबर: मुख्य आरोपी हनी व गगना गिरफ्तार। अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद। पुलिस परिजनों के पास पहुंची और पोस्टमार्टम करवाने को कहा। परिवार मान गया और तीन नवंबर को सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम का समय तय हुआ।
3 नवंबर: सुबह पुलिस परिवार के पास पहुंची तो परिवार ने तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग रखी और फिर पोस्टमार्टम से इनकार किया। पुलिस ने दोबारा परिजनों व ग्रामीणों से बात की और परिवार 12:30 बजे पोस्टमार्टम के लिए राजी हुआ।
12 बजे पुलिस फिर से परिवार से शव लेने गई तो परिवार ने कह दिया कि काला की गिरफ्तारी के बगैर पोस्टमार्टम नहीं करेंगे। देर शाम परिजनों ने साफ कर दिया कि पोस्टमार्टम की बात करने पुलिस हमारे घर न आए। परिजनों ने साफ कहा काला की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम व संस्कार करेंगे। देर शाम को मृतक की बुआ व बहन विदेश से गांव पहुंची।
4 नवंबर- पुलिस ने मृतक के परिजनों से दोबारा बात की। परिजनों को भरोसा दिलाया ही जल्द ही तीसरे आरोपी काला को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद परिजन शव लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम किया गया। बुधवार को तेजपाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।