सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Soldier deployed for security at International Airport Halwara dies by suicide

हलवारा एयरपोर्ट पर तैनात सिपाही की माैत: बेटे से मिलने नहीं देती थी पत्नी, प्रताड़ना से तंग आकर दे दी जान

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 05 Nov 2025 03:24 PM IST
सार

एयरपोर्ट पर तैनात पंजाब पुलिस के चार सदस्यीय सुरक्षा दल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह एयरपोर्ट के मुख्य एंट्रेंस द्वार पर अपनी ड्यूटी कर रहा था, सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह गिर गया और उसकी माैत हो गई।

विज्ञापन
Soldier deployed for security at International Airport Halwara dies by suicide
बलजीत की माैत पर विलाप करते परिजन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सिपाही बलजीत सिंह बंब (36) की बुधवार को माैत हो गई। जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने आशंका के चलते शव की तलाशी ली तो जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसके बाद खुलासा हुआ कि बलजीत ने पत्नी और सास से परेशान होकर खुदकुशी की है।
Trending Videos


बुधवार सुबह बलजीत की मौत के बाद पहली नजर में इसका कारण दिल का दौरा पड़ना समझा जा रहा था। लेकिन सुसाइड नोट में सिपाही बलजीत सिंह ने स्पष्ट शब्दों में पत्नी दलजीत कौर और सास लखविंदर कौर पर मानसिक परेशान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




थाना सुधार में मृतक बलजीत की मां चरणजीत कौर पत्नी चैन सिंह निवासी बंडाला नौ बंब जीरा फिरोजपुर की शिकायत पर बलजीत की पत्नी दलजीत कौर और सास लखविंदर कौर के खिलाफ आत्महत्या के लिये मजबूर करने की धारा में केस दर्ज किया गया है। 

क्या लिखा है सुसाइड नोट में 

सिपाही बलजीत सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पत्नी और सास से परेशान होकर शराब और अन्य नशों का आदी हो चुका है और आज नशे की ओवरडोज करके आत्महत्या कर रहा है। बलजीत सिंह ने आगे लिखा है कि उसकी पत्नी दलजीत कौर पिछले 4 साल से इकलौते बेटे अर्पणजोत सिंह संधू को लेकर उत्तराखंड के जिला हरिद्वार गांव आलमपुरा में अपने मायके घर रह रही थी। कभी वापिस नहीं लौटी। वो कई बार अकेला और कई बार नाते रिश्तेदारों को साथ लेकर अपने ससुराल बेटे को मिलने गया लेकिन उसे कभी मिलने नहीं दिया गया। बेटे की जुदाई में वो शराब और अन्य नशे करने लगा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। 

सुसाइड नोट में उसने लिखा कि अब दुख और परेशानी झेलना मुश्किल हो गया है और आज वो नशे की ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने जा रहा है। वो पत्नी दलजीत कौर और सास लखविंदर कौर से दुखी होकर ये कदम उठा रहा है। 

सुबह चक्कर खाकर गिरा

एयरपोर्ट पर तैनात पंजाब पुलिस के चार सदस्यीय सुरक्षा दल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया था कि बलजीत सिंह एयरपोर्ट के मुख्य एंट्रेंस द्वार पर अपनी ड्यूटी कर रहा था, सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसे घबराहट होने लगी और चक्कर खाकर गिर गया। बलजीत सिंह को तुरंत एतिआणा की डिस्पेंसरी में ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने बताया कि उसका रक्तचाप बहुत कम है।

वहां से उसे चोपड़ा नर्सिंग होम ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी माैत हो चुकी थी। डॉ. संजीव चोपड़ा ने बताया कि उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही बलजीत की मौत हो चुकी थी। 

थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही बलजीत सिंह की पत्नी दलजीत कौर और सास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी उत्तराखंड के जिला हरिद्वार स्थित गांव आलमपुरा भेजी जा रही है। बलजीत के शव का पोस्टमार्टम वीरवार को करवाया जाएगा। इसके बाद बलजीत के शव को उसके गांव बंडाला नौ बंब लेजाकर उसका अंतिम सस्कार किया जाएगा। 

बलजीत सिंह की इतनी छोटी आयु में मौत से पूरा पुलिस विभाग सन्न है। जिला ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी डॉ अंकुर गुप्ता, दाखा के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा, डीएसपी रायकोट हरजिंदर सिंह, थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह समेत सभी अफसरों अधिकारियों और पुलिस मुलाजिमों ने बलजीत की मौत पर गहरा दुख जताया है। 

प्रेम सिंह ने बताया कि बलजीत बहुत मधुर सुभाव और खुशमिजाज व्यक्तित्व का मुलाजिम था जो हमेशा मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाता था। 

मां और भाई का बुरा हाल

बलजीत की मां चरणजीत कौर को यकीन नहीं आ रहा कि बेटा दुनिया से रुक्सत हो गया। थाना सुधार में मृतक की मां चरणजीत कौर और भाई इंदरजीत सिंह का रो रो कर बुरा हाल है। चरणजीत कौर बार बार रोते हुए कह रही है कि डॉक्टर को दोबारा जांच के लिए बुलाओ। मेरा बेटा मरा नहीं है, उसे सिर्फ दौरा पड़ा है और वो बेहोश है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed