सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Man Murder Friend's father and threw body in bushes in Halwara

बदलापुर: टिकटाॅक दोस्त ने आस्ट्रेलिया से करवाया डिपोर्ट, बदले की आग में बना कातिल... फिर फोन पर कहा-माफी

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा/लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 30 Aug 2024 02:20 PM IST
सार

रंजीत सिंह काहलों और महिला की टिकटाॅक पर दोस्ती हुई थी। महिला ने रंजीत को ऑस्ट्रेलिया बुलाया लेकिन वहां से झगड़े के बाद रंजीत को इंडिया भेज दिया गया। इसी रंजिश में उसने महिला के पिता की हत्या कर दी।

विज्ञापन
Man Murder Friend's father and threw body in bushes in Halwara
टिकटाॅक दोस्त की हत्या के मामले में खुलासा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादीशुदा महिला के टिकटॉक दोस्त ने ही उसके पिता का कत्ल करके शव को लुधियाना फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर झाड़ियों में फेंक दिया। मामले का खुलासा न होता अगर हत्यारा खुद महिला को फोन करके इस बारे में न बताता। हत्या के पीछे ऑस्ट्रेलिया में महिला द्वारा पुलिस से पकड़वाने और भारत डिपोर्ट करवाने की रंजिश थी। 
Trending Videos


थाना दाखा की पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर रंजीत सिंह काहलों और उर्फ रंजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली वासी गांव बाठ कलां तहसील नकोदर जिला जालंधर के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज किया है, एसएसपी नवनीत सिंह बैंस खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जांच का जिम्मा थाना दाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह को सौंप दिया है। इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं, उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन




शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की टिकटॉक पर रंजीत सिंह काहलों उर्फ रंजीत बाठ से दोस्ती हो गई थी। दोनों ने शादी करने से पहले एक दूसरे को वैचारिक तौर पर जानने पहचानने के लिए मिलने की योजना बनाई। हालांकि उसकी बहन पहले से शादीशुदा थी। मार्च में रंजीत बहन के पास ऑस्ट्रेलिया चला गया और दोनों मिलने लगे। रंजीत शराब का आदी था और हर रोज नशे में हंगामा करता था, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया में आसपास के लोग परेशान होने लगे। 

रंजीत उनकी बहन के साथ गाली गलौच करने के साथ-साथ जल्द से जल्द पति से तलाक लेकर शादी करने का दबाव बनाने लगा था। एक दिन रंजीत ने बहन को गाली देते हुए धमकाया कि अगर पति से जल्द तलाक न लिया तो तुझे और सारे परिवार को जान से मार दूंगा। इसके बाद उसकी बहन ने ऑस्ट्रेलियन पुलिस को बुलाकर रंजीत को सलाखों के पीछे डलवा दिया। रंजीत के खिलाफ मुकदमा चला और जून में ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इमीग्रेशन विभाग ने उसे भारत डिपोर्ट कर दिया। 

चूंकि रंजीत का वीजा वैलिड था, वो अगस्त में दोबारा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया जहां एयरपोर्ट से ही उसे गिरफ्तार करके वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी रंजिश में बौखलाया रंजीत सिंह काहलों अपने भतीजे गुल्ली के साथ उनके घर किला रायपुर आ गया और पिता का कत्ल करके शव को भी साथ ले गया। रंजीत ने खुद ही उसकी बहन को ऑस्ट्रेलिया फोन करके कत्ल के लिए माफी भी मांगी और शव को ठिकाने लगाने का स्थान भी बता दिया। बहन द्वारा ऑस्ट्रेलिया से फोन करके घटना की जानकारी दी गई तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। तुरंत थाना दाखा की पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने लुधियाना बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव मंड़ेआणी के समीप शव को झाड़ियों से बरामद कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed