{"_id":"696720e03358bdcdc2019196","slug":"menace-of-chinese-kite-string-young-man-riding-scooter-in-halwara-narrowly-escaped-decapitation-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"चाइना डोर का कहर: हलवारा में एक्टिवा सवार युवक की गर्दन धड़ से अलग होते बची, आठ इंच लंबा कट लगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चाइना डोर का कहर: हलवारा में एक्टिवा सवार युवक की गर्दन धड़ से अलग होते बची, आठ इंच लंबा कट लगा
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार
लखविंदर सिंह का इलाज कर रहे डॉ. संजीव चोपडा ने बताया कि युवक की गर्दन पर 8 इंच लंबा और करीब 4 इंच चौड़ा कट लगा है और गर्दन धड़ से अलग होते बची है। डॉ. चोपड़ा ने बताया कि लखविंदर सिंह को फर्स्ट एड देकर सीटी स्कैन के लिए भेजा गया है।
चाइना डोर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को दो पहिया वाहन चालकों की प्लास्टिक डोर से सुरक्षा के लिए लोहे की तार युक्त सुरक्षा शील्ड लगाने के दावे किए थे। शाम को हलवारा में युवक लखविंदर सिंह की इस कातिल डोर से गर्दन कट गई। लखविंदर की जान जाते बची है।
लखविंदर सिंह का इलाज कर रहे डॉ. संजीव चोपडा ने बताया कि युवक की गर्दन पर 8 इंच लंबा और करीब 4 इंच चौड़ा कट लगा है और गर्दन धड़ से अलग होते बची है। डॉ. चोपड़ा ने बताया कि लखविंदर सिंह को फर्स्ट एड देकर सीटी स्कैन के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान का पता चल सकेगा। उनके अनुसार गर्दन पर कम से कम 30 टांके लगेंगे।
सुखजीत सिंह ने बताया कि हलवारा बुर्ज लिट्टां लिंक सड़क पर स्थित बंद पड़ी बेस्टवे मार्किट के समीप उनका भाई लखविंदर सिंह एक्टिवा पर जा रहा था। गली में कहीं चाइना डोर लटकी थी जो लखविंदर के गले में फंस गई और गहरा कट लगने से वो गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान हो गया। एक्टिवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी इसके बावजूद गर्दन बुरी तरह कट गई। उसे सुधार के चोपड़ा नर्सिंग होम ले जाया गया
Trending Videos
लखविंदर सिंह का इलाज कर रहे डॉ. संजीव चोपडा ने बताया कि युवक की गर्दन पर 8 इंच लंबा और करीब 4 इंच चौड़ा कट लगा है और गर्दन धड़ से अलग होते बची है। डॉ. चोपड़ा ने बताया कि लखविंदर सिंह को फर्स्ट एड देकर सीटी स्कैन के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान का पता चल सकेगा। उनके अनुसार गर्दन पर कम से कम 30 टांके लगेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुखजीत सिंह ने बताया कि हलवारा बुर्ज लिट्टां लिंक सड़क पर स्थित बंद पड़ी बेस्टवे मार्किट के समीप उनका भाई लखविंदर सिंह एक्टिवा पर जा रहा था। गली में कहीं चाइना डोर लटकी थी जो लखविंदर के गले में फंस गई और गहरा कट लगने से वो गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान हो गया। एक्टिवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी इसके बावजूद गर्दन बुरी तरह कट गई। उसे सुधार के चोपड़ा नर्सिंग होम ले जाया गया