{"_id":"69242a0b7bc74ddd7b0a7875","slug":"pig-pen-along-wall-of-gurudwara-in-halwara-matter-escalated-committee-filed-complaint-with-sdm-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Halwara: गुरुद्वारे की दीवार के साथ सुअरों का बाड़ा, मामले ने पकड़ा तूल, कमेटी ने एसडीएम को दी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Halwara: गुरुद्वारे की दीवार के साथ सुअरों का बाड़ा, मामले ने पकड़ा तूल, कमेटी ने एसडीएम को दी शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:19 PM IST
सार
लुधियाना के हलवारा में गुरुद्वारा से सटे घर में सुअरों का बाड़ा है। इस पर विवाद गहरा गया है। लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर स्थित हलवारा मुख्य चौक पर स्थित गुरुद्वारा साहिब की दीवार के साथ घर में बने सुअरों के बाड़े को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
विज्ञापन
सुअरों के बाड़े को लेकर शिकायत।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के हलवारा में गुरुद्वारा से सटे घर में सुअरों का बाड़ा है। इस पर विवाद गहरा गया है। लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर स्थित हलवारा मुख्य चौक पर स्थित गुरुद्वारा साहिब की दीवार के साथ घर में बने सुअरों के बाड़े को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरप्रीत सिंह राजू, भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान अमरीक सिंह हलवारा और स्थानीय किसान नेता जतिंदर सिंह ज्योति हलवारा स्थानीय लोगों के साथ मामले को लेकर एसडीएम रायकोट उपिंदरजीत कौर बराड़ को शिकायत दी है। उन्होंने सुअरों को तुरंत हटाने की मांग की है।
Trending Videos
कानून और धार्मिक भावनाओं का वास्ता देकर सुअर पालक चंदरपाल और सोमपाल (दोनों भाई) और उनके चचेरे भाई राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। हालांकि गांव के सरपंच सुखविंदर सिंह ने खुद को मामले से अलग कर लिया है जिसके चलते उनके खिलाफ भी गांव वासियों का रोष बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुअर पालक चंदरपाल का कहना है कि उनके पास और कहीं जमीन नहीं है। इस वजह से मजबूरी में उन्होंने गुरुद्वारा साहिब अपने घर पर सुअरों का बाड़ा बनाया है। हालांकि यह गैर कानूनी है, लेकिन उसने गांव के छप्पड़ और शामलाट की जमीन पर अवैध कब्जा कर बाड़ा बनाया है। चंदरपाल ने बताया कि 70 साल से सुअर पालना उनका पुश्तैनी धंधा है। पिछले दिनों वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में जांच टीम ने मौका देख उन्हें सुअर हटाने का आदेश दिया था, लेकिन उनके पास कहीं जमीन नहीं है, जहां वो अपने सुअर रख सके।
उधर लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरप्रीत सिंह राजू किसान नेता अमरीक सिंह हलवारा और जतिंदर सिंह ज्योति हलवारा ने आरोप लगाया कि गांव के मुख्य गुरुद्वारा साहिब आने वाली संगत और राहगीरों को सूअरों की बदबू से परेशानी हो रही है। धार्मिक स्थान की पवित्रता को खंडित करने के साथ वातावर्ण को प्रदूषित किया जा रहा है। गुरुघर का लंगर हाल भी सुअरों को बाड़े के पास होने के कारण लंगर छकने वाली संगत बदबू से बीमार पड़ने लगी है। कई बार कहने के बाद भी चंदरपाल सुअर हटाने को राजी नहीं हो रहा, जिसके चलते गांव में विवाद गहराता जा रहा है।
क्या कहते हैं एसडीएम रायकोट
एसडीएम रायकोट उपिंदरजीत कौर बराड़ ने कहा कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अफसर राजवीर सिंह की अगुवाई में जांच टीम को भेजा गया था। टीम ने अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है। इस रिपोर्ट को पशुपालन विभाग के निदेशक को भेज कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।