{"_id":"692411c89c825c7cc80b83b1","slug":"dharmendra-died-punjab-is-in-mourning-sahnewal-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चला गया ही-मैन: गम में डूबा पंजाब, साहनेवाल से शुरू हुई धर्मेंद्र की कहानी का मुंबई में हुआ अंत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चला गया ही-मैन: गम में डूबा पंजाब, साहनेवाल से शुरू हुई धर्मेंद्र की कहानी का मुंबई में हुआ अंत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:50 PM IST
सार
अभिनेता धर्मेंद्र लुधियाना के गांव साहनेवाल के रहने वाले थे। वे मुंबई की चमक दमक में भी अपने गांव को कभी नहीं भूले।
विज्ञापन
धर्मेंद्र का निधन
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
बाॅलीवुड के ही-मैन एवं प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र की माैत की सूचना से पूरा पंजाब गमगीन है। धर्मेंद्र पिछले लंबे समय बीमार थे और उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को उनके निधन की सूचना से प्रशंसकों में शोक की लहर दाैड़ गई। धर्मेंद्र के गांव साहनेवाल में लोग गमजदा हैं।
Trending Videos
साहनेवाल में मांगी जा रही थीं दुआएं
साहनेवाल में गांव की चौपाल पर उनके लिए दुआएं की जा रही थी। 91 वर्षीय सतपाल सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र के निधन की खबर से वे बेहद दुखी हैं। धर्मेंद्र का साहनेवाल से गहरा नाता है। उनका बचपन साहनेवाल में ही गुजरा और वे हमेशा साहनेवाल को याद करते रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फगवाड़ा में गुजरा था बचपन
धर्मेंद्र का जन्म लुधियाना के पास साहनेवाल में हुआ था। उनका बचपन फगवाड़ा में बीता। उनके पिता मास्टर केवल कृष्ण चौधरी आर्य हाई स्कूल में गणित और सामाजिक अध्ययन पढ़ाते थे। धर्मेंद्र ने 1950 में यहीं से मैट्रिक की। 1952 तक रामगढ़िया कॉलेज में आगे की पढ़ाई की और फिर एक सपने के साथ मुंबई चले गए।आर्य हाई स्कूल में उनके सहपाठी, वरिष्ठ एडवोकेट एस.एन चोपड़ा ने बताया कि धर्मेंद्र मृदुभाषी, विनम्र और हमेशा मुस्कुराते रहते थे। उनमें एक खास चमक थी। प्रसिद्धि ने उनकी विनम्रता को कभी नहीं बदला। हरजीत सिंह परमार ने कहा कि जब भी वह आते, तो हमारे साथ बैठना, पुरानी बातें करना, मजाक करना और पुरानी यादें ताजा करना चाहते थे। वह कभी किसी स्टार की तरह नहीं आए, वह हमारे दोस्त की तरह आए।