सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Rajya Sabha member Rajinder Gupta met with Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

Punjab:केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गुप्ता, आर्थिक प्रगति एवं औद्योगिक विकास पर चर्चा

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 16 Dec 2025 05:32 PM IST
सार

राज्यसभा सदस्य और ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।

विज्ञापन
Rajya Sabha member Rajinder Gupta met with Union Finance Minister Nirmala Sitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा करते राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गुप्ता। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्यसभा सदस्य और ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति, कपड़ा उद्योग (टेक्सटाइल सेक्टर) की चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं सहित विभिन्न नीतिगत विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Trending Videos


बैठक के दौरान राजेंद्र गुप्ता ने वित्त मंत्री को देश के औद्योगिक परिदृश्य, विशेष रूप से पंजाब और उत्तर भारत के व्यापारिक माहौल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किए गए आर्थिक सुधारों और 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' (व्यापार करने में सुगमता) की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की। राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वित्त मंत्री के कुशल नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक चुनौतियों के बावजूद मजबूती से आगे बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कपड़ा उद्योग के लिए सुझाव
राजेंद्र गुप्ता ने कपड़ा उद्योग को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए। उन्होंने कच्चे माल की उपलब्धता, निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को मिलने वाली वित्तीय सहायता को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार की 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसी पहल देश को विश्व का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।

वित्त मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजेंद्र गुप्ता द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और औद्योगिक विकास की दिशा में उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों की समस्याओं के समाधान और विकास के अनुकूल नीतियां बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुलाकात के दौरान देश के मध्यम वर्ग और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उपायों पर भी चर्चा हुई।

सामाजिक सरोकारों का जिक्र
मुलाकात के दौरान राजेंद्र गुप्ता ने ट्राइडेंट ग्रुप और अपनी संस्थाओं के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। यह मुलाकात न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से बल्कि देश के औद्योगिक भविष्य के लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed