{"_id":"6914b80508e3addb07029d76","slug":"shaheed-sarabha-sports-festival-inaugurated-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: शहीद सराभा खेल महोत्सव का शुभारंभ, विधायक मनप्रीत सिंह अयाली में शहीद सराभा को भेंट श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: शहीद सराभा खेल महोत्सव का शुभारंभ, विधायक मनप्रीत सिंह अयाली में शहीद सराभा को भेंट श्रद्धांजलि
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:08 PM IST
सार
शहीद करतार सिंह सराभा की बरसी (16 नवंबर) समागम को समर्पित यादगारी खेल महोत्सव का बुधवार को रंगारंग शुभारंभ हुआ। समारोह में सैकड़ों लोगों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
विज्ञापन
शहीद सराभा खेल महोत्सव का शुभारंभ
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शहीद करतार सिंह सराभा की बरसी (16 नवंबर) समागम को समर्पित यादगारी खेल महोत्सव का बुधवार को रंगारंग शुभारंभ हुआ। समारोह में सैकड़ों लोगों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। पहले दिन के खेल मुकाबलों में फुटबॉल ऑल ओपन मैच में यूएसए यूनाइटेड फुटबॉल टीम ने दलबीर अकादमी पटियाला को 3-1 के अंतर से हराया। नामधारी स्पोर्ट्स अकादमी भैणी साहिब फुटबॉल टीम ने केहर फुटबॉल क्लब जालंधर को 5-1 के बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
Trending Videos
हॉकी मुकाबलों में स्टैटिक स्टार अकादमी कैलिफोर्निया की टीम ने गिल स्पोर्ट्स अकादमी घवद्दी की टीम को करीबी मुकाबले में 2-1 के अंतर से हराकर अपना पहला मैच जीता। शहीद करतार सिंह सराभा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि खेल महोत्सव के फाइनल मैच 16 नवंबर को शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर होंगे। बरसी पर पंजाब सरकार द्वारा सरकारी समागम का आयोजन किया जा रहा है और मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद करतार सिंह सराभा को श्रद्धांजलि देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल महोत्सव का उद्घाटन दाखा के विधायक और शिरोमणि अकाली दल (पुनर्सुरजीत) के प्रमुख नेता मनप्रीत सिंह अयाली ने किया। उन्होंने शहीद करतार सिंह सराभा को श्रद्धांजलि अर्पित की और नई पीढ़ी को शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। क्लब के अध्यक्ष राजवीर सिंह ग्रेवाल, शहीद करतार सिंह सराभा मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष जतिंदर सिंह के अलावा खेल क्लब के पदाधिकारी दविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, अवतार सिंह, अजीत सिंह और प्रदीप सिंह भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।