{"_id":"69415fd2767b5095400b0c0e","slug":"strict-checking-of-uts-tickets-will-be-conducted-in-firozpur-division-and-monitoring-will-be-done-through-the-hht-app-ludhiana-news-c-68-1-spkl1009-104144-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: फिरोजपुर मंडल में यूटीएस टिकटों की सख्त चेकिंग, एचएचटी एप से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: फिरोजपुर मंडल में यूटीएस टिकटों की सख्त चेकिंग, एचएचटी एप से होगी निगरानी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर। जयपुर स्टेशन पर फर्जी यूटीएस टिकट पकड़े जाने के बाद रेलवे ने फिरोजपुर डिवीजन में सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत अब ट्रेनों में यूटीएस (अनारक्षित) टिकटों की चेकिंग एचएचटी एप से की जाएगी। रेलवे ने इस कदम के जरिये टिकटों में हो रही हेराफेरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।
डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सभी टिकट निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एचएचटी एप का उपयोग करके यूटीएस टिकटों की गहन जांच करें। इस जांच का उद्देश्य उन मामलों का पता लगाना है, जिनमें यात्री संख्या में बदलाव करना, एक ही टिकट का एक से अधिक बार इस्तेमाल करना, या अन्य किसी प्रकार की धोखाधड़ी शामिल हो। यह विशेष अभियान मंडल अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है।
फिरोजपुर मंडल में शुरू किया गया यह सघन जांच अभियान यात्रियों के हितों की सुरक्षा, रेलवे राजस्व की रक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। डीआरएम ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें। हाल ही में जयपुर स्टेशन पर फर्जी टिकट मामले में एआई तकनीक का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया था, जिसे रेलवे ने पकड़ लिया और संबंधित यात्रियों पर जुर्माना तथा कानूनी कार्रवाई की गई। संवाद
Trending Videos
फिरोजपुर। जयपुर स्टेशन पर फर्जी यूटीएस टिकट पकड़े जाने के बाद रेलवे ने फिरोजपुर डिवीजन में सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत अब ट्रेनों में यूटीएस (अनारक्षित) टिकटों की चेकिंग एचएचटी एप से की जाएगी। रेलवे ने इस कदम के जरिये टिकटों में हो रही हेराफेरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।
डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सभी टिकट निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एचएचटी एप का उपयोग करके यूटीएस टिकटों की गहन जांच करें। इस जांच का उद्देश्य उन मामलों का पता लगाना है, जिनमें यात्री संख्या में बदलाव करना, एक ही टिकट का एक से अधिक बार इस्तेमाल करना, या अन्य किसी प्रकार की धोखाधड़ी शामिल हो। यह विशेष अभियान मंडल अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजपुर मंडल में शुरू किया गया यह सघन जांच अभियान यात्रियों के हितों की सुरक्षा, रेलवे राजस्व की रक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। डीआरएम ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें। हाल ही में जयपुर स्टेशन पर फर्जी टिकट मामले में एआई तकनीक का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया था, जिसे रेलवे ने पकड़ लिया और संबंधित यात्रियों पर जुर्माना तथा कानूनी कार्रवाई की गई। संवाद