{"_id":"694416a3c4d73a954a01a8be","slug":"the-district-legal-services-authority-inspected-the-amritsar-central-jail-ludhiana-news-c-59-1-asr1001-115752-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: अमृतसर केंद्रीय जेल का जिला कानूनी सेवाएं अथाॅरिटी ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: अमृतसर केंद्रीय जेल का जिला कानूनी सेवाएं अथाॅरिटी ने किया निरीक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। अमृतसर केंद्रीय जेल का जिला कानूनी सेवाएं अथाॅरिटी और जिला व सेशन जज जतिंदर कौर ने शुक्रवार को दौरा कर विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान जेल के बैरक, किचन, मेडिकल फैसिलिटी, महिलाओं के बैरक, सुरक्षा और साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। जज ने कैदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी की उपलब्धता, रहने की साफ-सफाई और हेल्थ सर्विसेज़ की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
जतिंदर कौर ने रिमांड और दोषी कैदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनी। जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए कि कैदियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और कोर्ट के आदेशों का पालन समय पर किया जाए। अमरदीप सिंह बैंस, सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी, ने कैदियों को फ्री लीगल एड, पीली बार्गेनिंग और अन्य कानूनी सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं, बुज़ुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर कैदियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान जेल के भीतर लीगल एड क्लीनिक, जेल लोक अदालत और पैरा-लीगल वाॅलंटियर्स के काम का भी मूल्यांकन किया गया।
जेल प्रशासन और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथाॅरिटी के बीच बेहतर तालमेल और कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए। यह दौरा न्याय तक पहुंच, कैदियों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सुधार व पुनर्वास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है। जेल प्रशासन ने सभी निर्देशों का पालन करने और सुविधाओं में सुधार जारी रखने का भरोसा दिया।
Trending Videos
अमृतसर। अमृतसर केंद्रीय जेल का जिला कानूनी सेवाएं अथाॅरिटी और जिला व सेशन जज जतिंदर कौर ने शुक्रवार को दौरा कर विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान जेल के बैरक, किचन, मेडिकल फैसिलिटी, महिलाओं के बैरक, सुरक्षा और साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। जज ने कैदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी की उपलब्धता, रहने की साफ-सफाई और हेल्थ सर्विसेज़ की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
जतिंदर कौर ने रिमांड और दोषी कैदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनी। जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए कि कैदियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और कोर्ट के आदेशों का पालन समय पर किया जाए। अमरदीप सिंह बैंस, सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी, ने कैदियों को फ्री लीगल एड, पीली बार्गेनिंग और अन्य कानूनी सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं, बुज़ुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर कैदियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान जेल के भीतर लीगल एड क्लीनिक, जेल लोक अदालत और पैरा-लीगल वाॅलंटियर्स के काम का भी मूल्यांकन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेल प्रशासन और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथाॅरिटी के बीच बेहतर तालमेल और कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए। यह दौरा न्याय तक पहुंच, कैदियों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सुधार व पुनर्वास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है। जेल प्रशासन ने सभी निर्देशों का पालन करने और सुविधाओं में सुधार जारी रखने का भरोसा दिया।