{"_id":"69415e6f7af1922e130a6c56","slug":"the-shaheedi-jor-mela-has-begun-in-rupnagar-with-a-nagar-kirtan-procession-taken-out-with-great-enthusiasm-ludhiana-news-c-16-1-pkl1066-898625-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: रोपड़ में शहीदी जोड़ मेला की शुरुआत, उल्लास के साथ निकला नगर कीर्तन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: रोपड़ में शहीदी जोड़ मेला की शुरुआत, उल्लास के साथ निकला नगर कीर्तन
विज्ञापन
विज्ञापन
रोपड़। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार और सिंहों की शहादतों को समर्पित शहीदी पखवाड़े के कार्यक्रमों की शुरुआत आज रोपड़ में ऐतिहासिक गुरुद्वारा भट्ठा साहिब से हुई। इस अवसर पर गुरुद्वारा भट्ठा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर गुरुद्वारा गुरुगढ़ साहिब से भट्ठा साहिब तक नगर कीर्तन सजाया गया, जिसमें पांच प्यारों और निशानची सिंहों की अगुवाई में संगतों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। नगर कीर्तन के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में श्रद्धालुओं ने पवित्र मार्ग पर कीर्तन किया। इस दौरान निहंग सिंहों ने गतका के जौहर भी दिखाए, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।
नगर कीर्तन का मार्ग नंगल रोड, ज्ञानी जैल सिंह नगर, कॉलेज रोड, बेला चौक, अस्पताल रोपड़, लहरी शाह मंदिन रोड, पुराना बस अड्डा रोड से होते हुए दोपहर बाद गुरुद्वारा भट्ठा साहिब पर समाप्त हुआ। शहीदी जोड़ मेला रोपड़ में तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और विभिन्न गांवों की संगत की ओर से बड़े पैमाने पर प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य परमजीत सिंह लखेवाल, हैड ग्रंथी भाई पवित्र सिंह, मैनेजर जसवीर सिंह और बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही। संवाद
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर गुरुद्वारा गुरुगढ़ साहिब से भट्ठा साहिब तक नगर कीर्तन सजाया गया, जिसमें पांच प्यारों और निशानची सिंहों की अगुवाई में संगतों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। नगर कीर्तन के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में श्रद्धालुओं ने पवित्र मार्ग पर कीर्तन किया। इस दौरान निहंग सिंहों ने गतका के जौहर भी दिखाए, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर कीर्तन का मार्ग नंगल रोड, ज्ञानी जैल सिंह नगर, कॉलेज रोड, बेला चौक, अस्पताल रोपड़, लहरी शाह मंदिन रोड, पुराना बस अड्डा रोड से होते हुए दोपहर बाद गुरुद्वारा भट्ठा साहिब पर समाप्त हुआ। शहीदी जोड़ मेला रोपड़ में तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और विभिन्न गांवों की संगत की ओर से बड़े पैमाने पर प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य परमजीत सिंह लखेवाल, हैड ग्रंथी भाई पवित्र सिंह, मैनेजर जसवीर सिंह और बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही। संवाद