{"_id":"6947ffbd9d2e70a9c108f879","slug":"the-wife-of-the-former-cabinet-minister-was-outraged-by-the-arrest-of-her-husband-a-councilor-and-called-the-allegations-false-ludhiana-news-c-74-1-spkl1022-113493-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: पार्षद पति की गिरफ्तारी पर भड़की पूर्व कैबिनेट मंत्री की पत्नी, आरोपों को बताया झूठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: पार्षद पति की गिरफ्तारी पर भड़की पूर्व कैबिनेट मंत्री की पत्नी, आरोपों को बताया झूठा
विज्ञापन
विज्ञापन
लुधियाना। नगर निगम के मुलाजिम के साथ मारपीट के आरोप में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी पार्षद पति इंद्रजीत सिंह इंदी की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इंदी की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री आशु की पत्नी ममता आशु ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन विपक्षी पार्षदों को दबाने के लिए काम कर रहा है और इंदी को झूठे मामले में फंसाया गया है।
ममता आशु ने कहा कि एक मामूली हाथापाई को हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में बदल दिया गया। पुलिस ने जानबूझकर राजनीतिक दबाव में आकर इंदी के खिलाफ मामला दर्ज किया। इंदी पर बागबानी विभाग के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप है। ममता ने कहा कि इंदी ने कभी किसी से मारपीट नहीं की और न ही उसके पास कोई हथियार था।
ममता आशु ने बताया कि इंदी वार्ड नंबर 61 से कांग्रेस पार्षद परमिंदर कौर के पति हैं और उनके वार्ड में कुछ पेड़ों की टहनियां बढ़ गई थीं, जिनकी सफाई को लेकर इंदी ने बागबानी अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया था, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंततः इंदी ने बिजली कटवाकर सफाई का काम करवाया, जिसके बाद कुछ अन्य पार्षदों ने कर्मचारियों को अपने वार्ड में भेज लिया। इस पर इंदी ने गुस्से में आकर कर्मचारियों को टोका, लेकिन उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की।
ममता ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने वाले अधिकारी ने अपनी एफआईआर में लिखा है कि इंदी कार से आया था, जबकि कुछ समय बाद उसी अधिकारी ने कहा कि वह बाइक से आया था। ममता ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आगामी दिनों में निगम प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करेगी और किसी भी प्रकार की धक्केशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
ममता आशु ने कहा कि एक मामूली हाथापाई को हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में बदल दिया गया। पुलिस ने जानबूझकर राजनीतिक दबाव में आकर इंदी के खिलाफ मामला दर्ज किया। इंदी पर बागबानी विभाग के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप है। ममता ने कहा कि इंदी ने कभी किसी से मारपीट नहीं की और न ही उसके पास कोई हथियार था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ममता आशु ने बताया कि इंदी वार्ड नंबर 61 से कांग्रेस पार्षद परमिंदर कौर के पति हैं और उनके वार्ड में कुछ पेड़ों की टहनियां बढ़ गई थीं, जिनकी सफाई को लेकर इंदी ने बागबानी अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया था, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंततः इंदी ने बिजली कटवाकर सफाई का काम करवाया, जिसके बाद कुछ अन्य पार्षदों ने कर्मचारियों को अपने वार्ड में भेज लिया। इस पर इंदी ने गुस्से में आकर कर्मचारियों को टोका, लेकिन उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की।
ममता ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने वाले अधिकारी ने अपनी एफआईआर में लिखा है कि इंदी कार से आया था, जबकि कुछ समय बाद उसी अधिकारी ने कहा कि वह बाइक से आया था। ममता ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आगामी दिनों में निगम प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करेगी और किसी भी प्रकार की धक्केशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।