{"_id":"66bda2f73f8273c19308510b","slug":"theft-at-temple-in-khanna-2024-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna: मंदिर से 20 लाख की चोरी, हथौड़े से शिवलिंग को किया खंडित, बेअदबी के विरोध में हिंदू संगठन भड़के","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khanna: मंदिर से 20 लाख की चोरी, हथौड़े से शिवलिंग को किया खंडित, बेअदबी के विरोध में हिंदू संगठन भड़के
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 15 Aug 2024 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार
चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , जिसमें दो लोग मंदिर में घुसे और सीधे शिवलिंग की तरफ गए। चोर अपने साथ चाबियां भी लेकर आए थे जिससे उन्होंने शीशे को तोड़ने की बजाय आराम से अलमारियां खोली और सामान चुरा ले गए।

खन्ना में मंदिर में चोरी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना के प्रसिद्ध शिवपुरी मंदिर में गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे चोर घुस आए और करीब 20 लाख का सामान चुरा ले गए। चोरों ने मंदिर में बेअदबी भी की।
जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश चोरों ने मूर्तियों पर लगे सोने-चांदी के मुकुट, गल्लों में रखी नगदी, शिवलिंग के ऊपर लगी चांदी की गागर चुरा ली। हथौड़े और सब्बल की मदद से चोरों ने शिवलिंग को बुरी तरह खंडित कर दिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके के हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया और बेअदबी के विरोध में उन्होंने धरना लगा दिया।
वारदात जिस इलाके में हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर आज सीएम भगवंत मान आने वाले हैं। जिले में अब तक 8 से 10 मंदिरों में चोरियां हो चुकी हैं।
चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , जिसमें दो लोग मंदिर में घुसे और सीधे शिवलिंग की तरफ गए। चोर अपने साथ चाबियां भी लेकर आए थे जिससे उन्होंने शीशे को तोड़ने की बजाय आराम से अलमारियां खोली और सामान चुरा ले गए।
घटना के बाद हिंदू संगठनों ने शहर के बाजार बंद कर रोष व्यक्त करते हुए धरना लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रण लिया कि जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। किसी का भी अंतिम संस्कार नहीं होगा। खन्ना के शनि मंदिर के पंडित जै शास्त्री ने कहा कि यह चोरी नहीं है, शास्त्रों के मुताबिक यह एक कत्ल है। जब भी कोई मूर्ति स्थापित की जाती है तो उसमें मंत्रों के जरिए प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, मतलब अब उस मूर्ति में जान है, अगर उसके बाद मूर्ति को खंडित किया जाता है तो उसको कत्ल माना जाएगा। हिंदू संगठनों ने कहना है कि यह चोरी नहीं कत्ल का मामला है, पुलिस कत्ल का मामला दर्ज करे।
घटना का पता चलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मंदिर के अलावा आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश चोरों ने मूर्तियों पर लगे सोने-चांदी के मुकुट, गल्लों में रखी नगदी, शिवलिंग के ऊपर लगी चांदी की गागर चुरा ली। हथौड़े और सब्बल की मदद से चोरों ने शिवलिंग को बुरी तरह खंडित कर दिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके के हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया और बेअदबी के विरोध में उन्होंने धरना लगा दिया।
वारदात जिस इलाके में हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर आज सीएम भगवंत मान आने वाले हैं। जिले में अब तक 8 से 10 मंदिरों में चोरियां हो चुकी हैं।
चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , जिसमें दो लोग मंदिर में घुसे और सीधे शिवलिंग की तरफ गए। चोर अपने साथ चाबियां भी लेकर आए थे जिससे उन्होंने शीशे को तोड़ने की बजाय आराम से अलमारियां खोली और सामान चुरा ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद हिंदू संगठनों ने शहर के बाजार बंद कर रोष व्यक्त करते हुए धरना लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रण लिया कि जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। किसी का भी अंतिम संस्कार नहीं होगा। खन्ना के शनि मंदिर के पंडित जै शास्त्री ने कहा कि यह चोरी नहीं है, शास्त्रों के मुताबिक यह एक कत्ल है। जब भी कोई मूर्ति स्थापित की जाती है तो उसमें मंत्रों के जरिए प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, मतलब अब उस मूर्ति में जान है, अगर उसके बाद मूर्ति को खंडित किया जाता है तो उसको कत्ल माना जाएगा। हिंदू संगठनों ने कहना है कि यह चोरी नहीं कत्ल का मामला है, पुलिस कत्ल का मामला दर्ज करे।
घटना का पता चलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मंदिर के अलावा आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।