{"_id":"694bbc3503ce6118b5012c03","slug":"two-members-of-robbery-gang-arrested-in-halwara-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: लूट गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार... महिलाओं को बनाते थे निशाना; आईफोन, दो बाइक और हथियार बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: लूट गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार... महिलाओं को बनाते थे निशाना; आईफोन, दो बाइक और हथियार बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:41 PM IST
सार
लुधियाना के हलवारा में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लूट गिरोह में काम करते थे। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अम्मू और गुरजीत सिंह उर्फ गीता निवासी गांव चचराडी थाना सदर जगरांव जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दाखा पुलिस ने लुटेरा गिरोह के दो गुर्गों को काबू करके आई फोन, दो बाइक और तेजधार हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अम्मू और गुरजीत सिंह उर्फ गीता निवासी गांव चचराडी थाना सदर जगरांव जिला लुधियाना के रूप में हुई है। आरोपियों ने 18 दिसंबर को भावना अरोड़ा निवासी हैबोवाल लुधियाना से हथियारों के दम पर पर्स लूटा था, जिसमें 2 लाख रुपये का बैंक चेक, 2000 रुपये कैश और जरूरी दस्तावेज थे।
Trending Videos
डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि घटना के दिन भावना अरोड़ा लुधियाना पक्खोवाल शहीद करतार सिंह सराभा मार्ग पर स्थित बगलामुखी मंदिर में माथा टेकने के बाद घर वापिस जा रही थी। सड़क पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने भावना को घेर लिया और हथियारों के बल पर उसका पर्स लूट फरार हो गए। दाखा पुलिस ने तकनिकी और मानवीय साधनों से लुटेरों की शिनाख्त की, जिसके बाद थाना जोधां के प्रभारी साहिबमीत सिंह की अगुवाई में एएसआई जॉन मसीह की टीम ने 21 दिसंबर को आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ अम्मू को गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी अम्मू को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद गुरजीत सिंह उर्फ गीता को भी मुकदमे में नामजद करके बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो बिना नंबर की बाइक, एक आई-फोन और लूट में इस्तेमाल तेजधार हथियार बरामद किया गया है। इसके अलावा लूट के रुपये और दो लाख का बैंक चेक बरामद करना बाकी है। पुलिस को शक है कि दोनों बाइक भी लूटेरों ने चुराई या लूटी हैं जिसकी जांच की जा रही है।
डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इलाके में हुई लूटपाट और चोरी की अन्य वारदात का खुलासा हो सके। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में मुल्लांपुर बाजार और दाखा थाना के इलाके में लुटेरा गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लुटेरे सरेबाजार महिलाओं को निशाना बना रहे हैं, हालांकि दाखा पुलिस ने तीन चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है, लेकिन लूट और चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग रहा।