{"_id":"6941566cb42ad7591300ed1a","slug":"zero-tolerance-against-gangsterism-and-illegal-weapons-dr-balbir-singh-ludhiana-news-c-284-1-ptl1001-10398-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"गैंगस्टरवाद और अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: डॉ. बलबीर सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गैंगस्टरवाद और अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: डॉ. बलबीर सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गैंगस्टरवाद और अवैध हथियारों के खिलाफ पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। मंगलवार को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार किसी भी अपराधी को बख्शेगी नहीं, चाहे वह शूटर हो या उसके पीछे साजिश रचने वाला।
इस मौके पर मंत्री ने गांव झिल में गोली लगने से घायल हुए युवक बलविंदर सिंह भिंडा का हालचाल लिया और उनके परिवार से मुलाकात की। डॉ. बलबीर सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की और बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी और इस घटना के जिम्मेदारों को सजा दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
मंत्री ने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों को लेकर भी बयान दिया, और कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने किसी को धमकाया नहीं। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों ने पहले सत्ता में रहते हुए गुंडागर्दी की थी, वे अब आप कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं।
दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी
डॉ. बलबीर सिंह ने मोहाली में एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही, अस्पतालों और सरकारी संस्थानों में हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आरपीएस सिबिया और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति भी रही।
Trending Videos
पटियाला। पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गैंगस्टरवाद और अवैध हथियारों के खिलाफ पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। मंगलवार को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार किसी भी अपराधी को बख्शेगी नहीं, चाहे वह शूटर हो या उसके पीछे साजिश रचने वाला।
इस मौके पर मंत्री ने गांव झिल में गोली लगने से घायल हुए युवक बलविंदर सिंह भिंडा का हालचाल लिया और उनके परिवार से मुलाकात की। डॉ. बलबीर सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की और बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी और इस घटना के जिम्मेदारों को सजा दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों को लेकर भी बयान दिया, और कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने किसी को धमकाया नहीं। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों ने पहले सत्ता में रहते हुए गुंडागर्दी की थी, वे अब आप कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं।
दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी
डॉ. बलबीर सिंह ने मोहाली में एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही, अस्पतालों और सरकारी संस्थानों में हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आरपीएस सिबिया और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति भी रही।