{"_id":"696763ba6a6b2933d30d6d82","slug":"man-died-in-accident-in-abohar-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"अबोहर में हादसा: सीमेंट से लदे कैंटर ने बाइक सवार को कुचला, चार साल के मासूम के सिर से उठा पिता का साया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अबोहर में हादसा: सीमेंट से लदे कैंटर ने बाइक सवार को कुचला, चार साल के मासूम के सिर से उठा पिता का साया
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार
जीतेन्द्र की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी और उसका एक चार साल का बेटा है। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक जीतेन्द्र
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर की बुर्जमुहार रोड पर सीमेंट से लदे एक भारी भरकम कैंटर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चार साल के मासूम बच्चे का पिता था। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर धरना लगाकर आरोपी चालक व निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मृतक की पहचान जीतेन्द्र सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से प्लंबर था। जीतेन्द्र दोपहर करीब 12 बजे सामान खरीद के लिए शहर आया था। दोपहर करीब एक बजे जब वह प्लंबिंग का सामान लेकर बाइक पर अपने गांव लौट रहा था। बुर्जा रोड पर बन रहे हाईवे पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे सीमेंट से लदे कैंटर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीतेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतक का भाई परविंदर सिंह, अन्य परिजन तथा गांव की पंचायत मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन से आरोपी चालक को तुरंत गिरफ्तार करने तथा पुल निर्माण में लगे ठेकेदार पर भी कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना लगा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बताया गया है कि जीतेन्द्र की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी और उसका एक चार साल का बेटा है। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी।
Trending Videos
मृतक की पहचान जीतेन्द्र सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से प्लंबर था। जीतेन्द्र दोपहर करीब 12 बजे सामान खरीद के लिए शहर आया था। दोपहर करीब एक बजे जब वह प्लंबिंग का सामान लेकर बाइक पर अपने गांव लौट रहा था। बुर्जा रोड पर बन रहे हाईवे पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे सीमेंट से लदे कैंटर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीतेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतक का भाई परविंदर सिंह, अन्य परिजन तथा गांव की पंचायत मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन से आरोपी चालक को तुरंत गिरफ्तार करने तथा पुल निर्माण में लगे ठेकेदार पर भी कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना लगा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बताया गया है कि जीतेन्द्र की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी और उसका एक चार साल का बेटा है। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी।