{"_id":"695d72af33fdbeb6c500bf50","slug":"a-10-tyre-truck-parked-at-the-grain-market-in-banur-was-stolen-mohali-news-c-71-1-spkl1019-137671-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: अनाज मंडी बनूड़ में खड़े एक 10 टायर वाला ट्रक चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: अनाज मंडी बनूड़ में खड़े एक 10 टायर वाला ट्रक चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
लांडरां/बनूड़। बनूड़ इलाके में चोरों ने एक 10 टायर वाले ट्रक चोरी कर लिया। चोरी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस चोरी की घटना के बारे में ट्रक के मालिक चौधरी विक्रमजीत विक्की बनूड़ ने बताया कि उनके वाहन अनाज मंडी में खड़े थे। यह ऑफिस के ठीक सामने है। सुबह करीब आठ बजे जब उनका ड्राइवर उनकी गाड़ी में अनाज भरवाने के लिए अनाज मंडी ले गया तो उसने देखा कि ट्रक वहां से गायब है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी अनाज मंडी में नहीं है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि गाड़ी अनाज मंडी से गायब है। उसने आस-पास देखा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जब उन्होंने अनाज मंडी के पास लगे कैमरों को देखा तो कैमरों में दिखा कि सुबह 3:51 बजे गाड़ी चोरी करने वाले अज्ञात लोग अनाज मंडी में आए और सबसे पहले उन्होंने गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम की तार काटकर गाड़ी स्टार्ट की और सुबह 4:16 बजे गाड़ी चोरी करके ले गए। चौधरी विक्की ने बताया कि उन्होंने गाड़ी चोरी होने की सूचना तुरंत बनूड़ थाने की पुलिस को दी और पुलिस टीमें बनाकर ट्रक ढूंढने का काम कर रही है।
कुछ दिन पहले बनूड़ से राजपुरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर एक कार ड्राइवर जो घर पर साइड में खड़ा होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, अचानक चार लोगों ने उसकी कार से पांच रुपये कैश, मोबाइल फोन और कार की चाबियां छीन लीं और फरार हो गए। बनूड़ इलाके में रोज चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे इलाके के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है। जब इस ट्रक चोरी की घटना के बारे में थाना चीफ इंस्पेक्टर अर्शदीप शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह चोरी की घटना जल्द ही सुलझा ली जाएगी, जिसके लिए वह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं और जल्द ही पुलिस चोर को गिरफ्तार कर लेगी।
फोटो:
लांडरां/बनूड़। चोरी हुए ट्रक का फोटो
कुछ दिन पहले बनूड़ से राजपुरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर एक कार ड्राइवर जो घर पर साइड में खड़ा होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, अचानक चार लोगों ने उसकी कार से पांच रुपये कैश, मोबाइल फोन और कार की चाबियां छीन लीं और फरार हो गए। बनूड़ इलाके में रोज चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे इलाके के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है। जब इस ट्रक चोरी की घटना के बारे में थाना चीफ इंस्पेक्टर अर्शदीप शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह चोरी की घटना जल्द ही सुलझा ली जाएगी, जिसके लिए वह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं और जल्द ही पुलिस चोर को गिरफ्तार कर लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो:
लांडरां/बनूड़। चोरी हुए ट्रक का फोटो