{"_id":"6903d1b0bd147a2c22070985","slug":"a-case-has-been-filed-against-four-accused-including-her-brother-and-father-for-attacking-her-husband-mohali-news-c-71-1-spkl1025-135081-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: भाई व पिता के साथ मिलकर पति पर किया हमला, चार पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Mohali News: भाई व पिता के साथ मिलकर पति पर किया हमला, चार पर मामला दर्ज
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                जीरकपुर। भाई और पिता के साथ मिलकर पति पर हमला करने का मामला सामने आया है। ढकोली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसके ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी गरिमा बंसल (पीड़ित की पत्नी), मधुर बंसल, दिलकश बंसल (दोनों साले) और ससुर अनिल बंसल के रूप में हुई है। सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उनकी तलाश में छापा मार रही है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
शिकायतकर्ता प्रवीण बंसल निवासी बॉलीवुड हाइट पीरमुछल्ला ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि 11 मार्च 2024 को गरिमा बंसल निवासी हिसार से उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के पांच माह बाद ही उसका ससुराल का परिवार पंचकूला आकर रहने लगा था। प्रवीण बंसल के अनुसार उसकी बहन और मां भी उसके साथ रहती थी। उसकी पत्नी उनसे रोजाना झगड़ा करती थी। वह बहन को घर से निकालने का दबाव बना रही थी। घरेलू क्लेश से तंग आकर उसने अपनी बहन व मां को वृंदावन गार्डन किशनपुरा में किराए का घर लेकर दे दिया। उसकी पत्नी गरिमा रोजाना अपने मायके जाती थी, जिसको लेकर उसने विरोध किया तो उनमें झगड़ा हो गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
22 अक्टूबर को जब वह ऑफिस गया तो पीछे से उसकी पत्नी ने अलमारी में पड़ा उसका कैश और 80-90 तोले सोने के गहने लॉकर से निकाले और अपने मायके को दे दिए। जब वह घर आया तो उसने देखा की लॉकर से सारे रुपये और गहने गायब थे। पत्नी गरिमा से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि अगर उसे पैसे व गहने चाहिए तो वह उसके पिता से मांग ले। इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और इस दौरान उसके साला व ससुर मौके पर पहुंच गए जहां सभी ने उसे कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और अपने दोस्त के पास पहुंचा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
शिकायतकर्ता प्रवीण बंसल निवासी बॉलीवुड हाइट पीरमुछल्ला ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि 11 मार्च 2024 को गरिमा बंसल निवासी हिसार से उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के पांच माह बाद ही उसका ससुराल का परिवार पंचकूला आकर रहने लगा था। प्रवीण बंसल के अनुसार उसकी बहन और मां भी उसके साथ रहती थी। उसकी पत्नी उनसे रोजाना झगड़ा करती थी। वह बहन को घर से निकालने का दबाव बना रही थी। घरेलू क्लेश से तंग आकर उसने अपनी बहन व मां को वृंदावन गार्डन किशनपुरा में किराए का घर लेकर दे दिया। उसकी पत्नी गरिमा रोजाना अपने मायके जाती थी, जिसको लेकर उसने विरोध किया तो उनमें झगड़ा हो गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            22 अक्टूबर को जब वह ऑफिस गया तो पीछे से उसकी पत्नी ने अलमारी में पड़ा उसका कैश और 80-90 तोले सोने के गहने लॉकर से निकाले और अपने मायके को दे दिए। जब वह घर आया तो उसने देखा की लॉकर से सारे रुपये और गहने गायब थे। पत्नी गरिमा से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि अगर उसे पैसे व गहने चाहिए तो वह उसके पिता से मांग ले। इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और इस दौरान उसके साला व ससुर मौके पर पहुंच गए जहां सभी ने उसे कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और अपने दोस्त के पास पहुंचा।
