सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   The Nabha-Phabat road is in a bad state, with thousands facing problems

Mohali News: नाभा-पभात सड़क बेहाल, हजारों की समस्या का नहीं हो रहा निदान

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
The Nabha-Phabat road is in a bad state, with thousands facing problems
विज्ञापन
जीरकपुर। नगर परिषद जीरकपुर ए क्लास कैटेगरी में आने वाली नगर परिषद है। सबसे अमीर नगर परिषद के तौर पर भी जानी जाती है। इसके बावजूद लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। यहां पर लोगों को कई प्रकार की समस्याओं टूटी सड़कें, सीवर ब्लॉकेज और पीने वाले पानी की किल्लत,बिजली की समस्या जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। नाभा पभात रोड की हालत इतनी खस्ता है कि जगह-जगह पर गहरे गड्ढे पड़े हैं। इन गड्ढों के कारण लोगों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरने के कारण कई प्रकार की दुर्घटनाएं भी होती रहती है। इस सड़क पर स्थित दर्जनों सोसाइटियों में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं जिन्हें इस टूटी हुई सड़क से गुजरना पड़ता है।



सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए अगस्त 2025 में हाइलैंड पार्क हाई राइज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और एचएलपी यूनिफाइड एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मरम्मत का काम करवाया था। सरकार को सभी टैक्स अदा करने के बावजूद भी लोगों को खुद सड़कों पर उतरकर सड़कों की मरम्मत करने का काम करना पड़ा। इसके बाद भी नगर परिषद अधिकारियों की आंखें नहीं खुली और लोगों की इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं गया। - राजीव कक्कड़, अध्यक्ष, हाइलैंड पार्क हाई राइज सोसाअटी।
विज्ञापन
विज्ञापन



टूटी हुई सड़क के कारण लोगों के वाहनों को नुकसान हो रहा है। इस सड़क से अब पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इस सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए। - ललित भारद्वाज, अध्यक्ष, रिवरडेल अपार्टमेंटस।


नाभा पभात सड़क की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि यह पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में से होकर सड़क जा रही है। लोग यहां पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अधिकारियों को लोगों की इस समस्या की तरफ जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए। - लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सलवान (रिटायर्ड), अध्यक्ष, लीफस्टोन अपार्टमेंटस सोसाइटी


प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन नाभा पभात रोड से होकर जाते हैं। सड़क की खस्ता हालत के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क से धूल ज्यादा उड़ने के कारण आसपास के लोगों और दुकानदारों को भी परेशानी होती है। -संदीप सिंह, अध्यक्ष, आस्था अपार्टमेंट।


नाभा प्रभात सड़क को बनाने के लिए नवंबर महीने में टेंडर लगाकर इसे बनवा दिया जाएगा। - चरणपाल सिंह, म्यूनिसिपल इंजीनियर, नगर परिषद जीरकपुर।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed