{"_id":"69695237ab4f5dc0940575fa","slug":"a-major-investment-will-be-made-on-30-acres-near-eco-city-1-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138016-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: ईको सिटी-1 के पास 30 एकड़ में होगा बड़ा निवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: ईको सिटी-1 के पास 30 एकड़ में होगा बड़ा निवेश
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। न्यू चंडीगढ़ के ईको सिटी-1 से सटे क्षेत्र में 30 एकड़ भूमि पर एक बड़ा मिक्स्ड लैंड यूज प्रोजेक्ट विकसित करने जा रही है। यह वही भूमि है, जहां पहले ट्रक टर्मिनल विकसित करने की योजना थी। यह वही जमीन है, जहां पहले ट्रक टर्मिनल बनाए जाने का प्रस्ताव था। अब गमाडा ने इस क्षेत्र को नए सिरे से विकसित करने की योजना बनाई है, जिससे न्यू चंडीगढ़ के समग्र विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। गमाडा ने अब इस जमीन को चिन्हित कर निजी क्षेत्र की भागीदारी से विकसित करने के लिए ई-ऑक्शन के माध्यम से बोली पर रखा है। इस प्रोजेक्ट की रिजर्व प्राइस 1,311.18 करोड़ रुपये तय की गई है, जो इसके आर्थिक और रणनीतिक महत्व को दर्शाती है।
ट्रक टर्मिनल की जगह बदली विकास की सोच
पहले इस इलाके में ट्रक टर्मिनल प्रस्तावित था, लेकिन आसपास तेजी से विकसित हो रहे रिहायशी सेक्टरों और ईको सिटी-1 को देखते हुए योजना में बदलाव किया गया। ट्रक टर्मिनल बनने से भारी वाहनों की आवाजाही, ट्रैफिक दबाव और प्रदूषण बढ़ने की आशंका थी। इसी को ध्यान में रखते हुए गमाडा ने यहां संतुलित और सुनियोजित विकास का फैसला लिया है।
न्यू चंडीगढ़ की पहचान को मिलेगा नया आयाम
गमाडा की यह पहल न्यू चंडीगढ़ को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल शहर के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी। ईको सिटी-1 से सटे इस 30 एकड़ क्षेत्र का विकास आने वाले वर्षों में न्यू चंडीगढ़ की पहचान को और मजबूत करेगा।
Trending Videos
ट्रक टर्मिनल की जगह बदली विकास की सोच
पहले इस इलाके में ट्रक टर्मिनल प्रस्तावित था, लेकिन आसपास तेजी से विकसित हो रहे रिहायशी सेक्टरों और ईको सिटी-1 को देखते हुए योजना में बदलाव किया गया। ट्रक टर्मिनल बनने से भारी वाहनों की आवाजाही, ट्रैफिक दबाव और प्रदूषण बढ़ने की आशंका थी। इसी को ध्यान में रखते हुए गमाडा ने यहां संतुलित और सुनियोजित विकास का फैसला लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यू चंडीगढ़ की पहचान को मिलेगा नया आयाम
गमाडा की यह पहल न्यू चंडीगढ़ को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल शहर के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी। ईको सिटी-1 से सटे इस 30 एकड़ क्षेत्र का विकास आने वाले वर्षों में न्यू चंडीगढ़ की पहचान को और मजबूत करेगा।