{"_id":"6964112e97fd3a3e1208dd03","slug":"a-restaurant-owner-on-airport-road-was-attacked-and-vandalized-over-a-bill-dispute-mohali-news-c-71-1-mli1010-137866-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: एयरपोर्ट रोड पर रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला, बिल विवाद में तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: एयरपोर्ट रोड पर रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला, बिल विवाद में तोड़फोड़
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। एयरपोर्ट रोड पर स्थित गांव हुसैनपुर के पास चल रहे अमरोसिया बार एंड रेस्टोरेंट में बिल को लेकर हुए विवाद के बाद रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला किया गया है। रेस्टोरेंट में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई। थाना बलौंगी पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक शिवम गौतम के बयान पर हर्षप्रीत सिंह, जसकरण सिंह सहित 15-16 अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेस्टोरेंट संचालक शिवम गौतम (33) निवासी हरियाणा, हाल निवासी न्यू चंडीगढ़ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 3 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे 15-20 युवक रेस्टोरेंट में पार्टी करने पहुंचे थे। युवकों ने बुकिंग कर पार्टी की और रात करीब साढ़े 11 बजे बिल चुकाने के बाद अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पहले रेस्टोरेंट मैनेजर से बहस की और बाद में शिवम गौतम के साथ गाली-गलौच व हाथापाई की। आरोप है कि कुछ देर बाद सभी युवक रेस्टोरेंट से बाहर चले गए, लेकिन 10-15 मिनट बाद हथियारों से लैस होकर दोबारा जबरन अंदर घुस आए।
आरोपियों ने शिवम को घेरकर हमला कर दिया। हर्षप्रीत सिंह ने तेजधार हथियार से सिर पर वार किया, जबकि जसकरण सिंह ने चेहरे पर हमला करने की कोशिश की, जिससे उनके कान में गंभीर चोट आई। इसके बाद आरोपियों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल शिवम को परिजन इलाज के लिए मैक्स अस्पताल फेज-6 ले गए, जहां उनका उपचार हुआ। मेडिकल रिपोर्ट में पांच चोटें पाई गई हैं, जिनमें से सभी तेजधार हथियार से लगी बताई गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज हासिल की है। आरोपियों की तलाश के लिए छापा मारे जा रहे हैं।
Trending Videos
रेस्टोरेंट संचालक शिवम गौतम (33) निवासी हरियाणा, हाल निवासी न्यू चंडीगढ़ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 3 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे 15-20 युवक रेस्टोरेंट में पार्टी करने पहुंचे थे। युवकों ने बुकिंग कर पार्टी की और रात करीब साढ़े 11 बजे बिल चुकाने के बाद अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पहले रेस्टोरेंट मैनेजर से बहस की और बाद में शिवम गौतम के साथ गाली-गलौच व हाथापाई की। आरोप है कि कुछ देर बाद सभी युवक रेस्टोरेंट से बाहर चले गए, लेकिन 10-15 मिनट बाद हथियारों से लैस होकर दोबारा जबरन अंदर घुस आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने शिवम को घेरकर हमला कर दिया। हर्षप्रीत सिंह ने तेजधार हथियार से सिर पर वार किया, जबकि जसकरण सिंह ने चेहरे पर हमला करने की कोशिश की, जिससे उनके कान में गंभीर चोट आई। इसके बाद आरोपियों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल शिवम को परिजन इलाज के लिए मैक्स अस्पताल फेज-6 ले गए, जहां उनका उपचार हुआ। मेडिकल रिपोर्ट में पांच चोटें पाई गई हैं, जिनमें से सभी तेजधार हथियार से लगी बताई गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज हासिल की है। आरोपियों की तलाश के लिए छापा मारे जा रहे हैं।