सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Community Center: Needs electricity, water, and whitewashing; termites are eating away the doors

कम्युनिटी सेंटर : बिजली, पानी और पुताई की दरकार, दरवाजे चट कर रही दीमक

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:37 AM IST
विज्ञापन
Community Center: Needs electricity, water, and whitewashing; termites are eating away the doors
विज्ञापन
जीरकपुर। ढकोली के वार्ड-13 का कम्युनिटी सेंटर अपने कायाकल्प के लिए साढ़े चार साल से तरस रहा है। स्थानीय लोगों की मांग के बाद एमसी चुनाव से पहले कम्युनिटी सेंटर बनकर तैयार हुआ था। इसके बाद से आज तक सेंटर अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए गुहार लगा रहा है। इस कम्युनिटी सेंटर में 29 सोसाइटी और दो गांव की करीब 15 सौ से अधिक की आबादी जुड़ाव रखती है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से लेकर पार्षद और विधायक से सेंटर में बुनियादी सुविधा पूरी कराने के लिए कई बार शिकायत भी की है। साढ़े चार साल के बाद भी कोई सुधार तो नहीं हुआ बल्कि हालात और भी खस्ता हो चुके हैं। जिम्मेदारों की नाकामी और लापरवाही का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि साढ़े चार साल बाद भी कम्युनिटी सेंटर के लिए बिजली कनेक्शन तक नहीं है।
Trending Videos

कम्युनिटी सेंटर का हाल
रूफ लाइटें होल्डरों से निकल कर तारों के सहारे हवा में लटक रही हैं। दरवाजे दीमक के सुपुर्द हो चुके हैं। कम्युनिटी सेंटर में बने कमरे और रसोई में अंदर से न तो रंगाई-पुताई हुई है, न ही छतों की फिनिसिंग। नगर परिषद की ओर से लगाई बैंच टूट चुकी हैं, टूटी बैंचों का प्रयोग क्रिकेट खेलने वाले बच्चे विकेट बनाने में कर रहे हैं। कम्युनिटी सेंटर में धूप सेंक रहे स्थानीय निवासी बलवीर सिंह ने बताया कि नगर परिषद की लापरवाही इतनी है कि नियमित रूप से साफ-सफाई तक नहीं होती है। सेंटर में कोई प्रोग्राम होने के बाद उसका कचरा भी तीन से चार दिन में बदबू आने पर उठता है, वह भी सफाई कर्मियों को फोन करने के बाद। जबकि एक बुकिंग के लिए नगर परिषद करीब 6 हजार रुपये वसूलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन




पब्लिक का पैसा हो रहा बर्बाद
साढ़े चार बाद भी कम्युनिटी सेंटर में बिजली का कनेक्शन नहीं है। लोग प्रोग्राम के दौरान जेनरेटर या चोरी-छिपे ट्रांसफॉर्मर पर कुंडी लगाते हैं। ऐसे में किसी की भी खुशियां मातम में बदल सकती है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन की अभी तक आंख नहीं खुली हैं। पब्लिक का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। -कुलभूषण शर्मा, उरवा, अध्यक्ष ढकोली



सफेदी लोगों ने कराई
कम्युनिटी सेंटर को बने हुए अभी पांच साल भी पूरे नहीं हुए हैं। इससे पहले ही इसकी हालत जर्जर हो चुकी है। यहां तक कि अभी तक कमरों और रसोई में न तो पुताई हुई है और न ही छतों की फिनिंसिग। दरवाजों का को दीमक खा चुकी है। बाहर से सेंटर की सफेदी स्थानीय लोगों ने मिलकर कराई है। - सतीश शर्मा



नहीं होती पेड़ों की छंटाई
कम्युनिटी सेंटर में एमसी की तरफ से लगाई गई बेंच टूट चुकी हैं। टूटी बेंचों के विकेट बनाकर बच्चे क्रिकेट खेलते हैं। उरवा ने कम्युनिटी सेंटर में बैठने के लिए करीब सात बेंच लगाई हैं। न तो कम्युनिटी सेंटर के खुलने का कोई समय है और न ही बंद होने का। पेड़ों की कभी छंटाई नहीं होती है। कोई देखने और सुनने वाला भी नहीं है। - विनोद शर्मा



बनने से पहले ही जर्जर हो रहा सेंटर
यह कम्युनिटी सेंटर बनकर पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है। उससे पहले ही जर्जर होने लगा है। बिजली पानी की सुविधा यहां नहीं है। बैठने के लिए बैंच नहीं हैं। इसका जिम्मेदार कौन है? क्या शासन और प्रशासन जनता के पैसा को बर्बाद करने पर तुला है? शिकायतों के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं, यह स्थिति साफतौर पर पूरे सिस्टम की नाकामी है। - डॉ. अजय यादव




पांच साल पहले एग्रीकल्चर लैंड पर कम्युनिटी सेंटर बना था, यही कारण है कि दरवाजों को दीमक खा गई है। सरकार ने 5.75 लाख रुपये कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत के लिए अलॉट किए हैं। इससे पूरे कम्युनिटी सेंटर का कायाकल्प किया जाएगा। बिजली कनेक्शन अप्लाई कर दिया गया है। दीमक खाए हुए दरवाजों को निकालकर लोहे के दरवाजे लगाए जाएंगे। 25 जनवरी को टेंडर खुल जाएगा। 1 फरवरी से काम चालू कर दिया जाएगा। - गुरप्रीत सिंह, पार्षद, वार्ड नंवर-13 ढकोली

ढकोली वार्ड-13 के कम्युनिटी सेंटर में सुविधाओं का अभाव है। इसकी जानकारी हमारे पास है। इस्टीमेट पास हो गया है। टेंडर भी लगने शुरु हो चुके हैं। जल्द ही काम शुरु करा दिया जाएगा। - चरणपाल सिंह, एमई, नगर परिषद जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed