{"_id":"696950f2c4bb3714500504ee","slug":"a-young-man-died-after-consuming-poisonous-drugs-a-case-has-been-filed-against-his-girlfriend-and-an-unknown-person-mohali-news-c-71-1-mli1010-138050-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: जहरीली दवा पीने से युवक की मौत, प्रेमिका और अज्ञात पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: जहरीली दवा पीने से युवक की मौत, प्रेमिका और अज्ञात पर केस दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली/खरड़। खरड़ के पास जहरीली दवा पीने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान प्रदीप सिंह निवासी गांव रसूलपुर थाना सिटी रूपनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर रोपड़ निवासी लड़की और उसके एक अज्ञात दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने (बीएनएस की धारा 108) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के पिता शाम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। 12 जनवरी को उनका बेटा प्रदीप सिंह अपनी बहन से मिलने मोहाली के सेक्टर-110 गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। बाद में उनके दामाद नीरज ने फोन कर बताया कि प्रदीप शाम करीब 5 बजे उनके घर से चला गया था। इसके कुछ समय बाद प्रदीप ने वीडियो कॉल कर बताया कि वह गांव खानपुर के पास खरड़-लांडरां रोड पर श्मशान घाट के नजदीक है और उसने जहरीली दवा पी ली है।
परिजन मौके पर पहुंचे तो प्रदीप जमीन पर तड़पता मिला। उसे पहले सिविल अस्पताल खरड़, फिर मोहाली रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर-32 चंडीगढ़ और बाद में फोर्टिस अस्पताल फेज-8 मोहाली में भर्ती कराया गया, जहां 14 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रदीप के मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार लड़की और उसके अज्ञात दोस्त को ठहराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।
Trending Videos
मृतक के पिता शाम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। 12 जनवरी को उनका बेटा प्रदीप सिंह अपनी बहन से मिलने मोहाली के सेक्टर-110 गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। बाद में उनके दामाद नीरज ने फोन कर बताया कि प्रदीप शाम करीब 5 बजे उनके घर से चला गया था। इसके कुछ समय बाद प्रदीप ने वीडियो कॉल कर बताया कि वह गांव खानपुर के पास खरड़-लांडरां रोड पर श्मशान घाट के नजदीक है और उसने जहरीली दवा पी ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन मौके पर पहुंचे तो प्रदीप जमीन पर तड़पता मिला। उसे पहले सिविल अस्पताल खरड़, फिर मोहाली रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर-32 चंडीगढ़ और बाद में फोर्टिस अस्पताल फेज-8 मोहाली में भर्ती कराया गया, जहां 14 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रदीप के मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार लड़की और उसके अज्ञात दोस्त को ठहराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।