{"_id":"69555d3243f2f279db0ab0c0","slug":"after-three-months-the-main-road-of-harmilap-nagar-phase-1-is-open-mohali-news-c-71-1-mli1016-137465-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: तीन महीने बाद हरमिलाप नगर फेज-1 का मुख्य मार्ग खुला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: तीन महीने बाद हरमिलाप नगर फेज-1 का मुख्य मार्ग खुला
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। बलटाना के हरमिलाप नगर फेज-1 के निवासियों, दुकानदारों और राहगीरों के लिए राहत की खबर सामने आई है। नगर परिषद ने ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान मुख्य द्वार पर डाली गई मिट्टी को हटाकर सड़क को पूरी तरह खोल दिया है। करीब तीन महीने से अधिक समय से लगे मिट्टी के ढेर के कारण क्षेत्र का मुख्य मार्ग अवरुद्ध था, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जानकारी के अनुसार, पानी के ट्यूबवेल लगाने को लेकर नगर परिषद द्वारा हरमिलाप नगर फेज-1 में खुदाई करवाई गई थी। खुदाई के दौरान निकली भारी मात्रा में मिट्टी को मुख्य द्वार पर ही डाल दिया गया, जिससे रास्ता लगभग बंद हो गया। सड़क पर मिट्टी फैलने से न सिर्फ वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई, बल्कि आसपास की दुकानों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया था।आमजन की समस्या को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित कर नगर परिषद के संज्ञान में लाया। खबर प्रकाशित होते ही नगर परिषद हरकत में आई और जेसीबी मशीन लगाकर मुख्य द्वार पर जमा मिट्टी के ढेर को हटवाया गया। इसके बाद सड़क खुलते ही क्षेत्र में यातायात सामान्य हो गया।
मुख्य मार्ग खुलने से स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो महीनों तक परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।
कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहा था
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार पिछले तीन महीनों से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित था। रास्ता बंद होने के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे थे, जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। कई बार नगर परिषद से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पानी के ट्यूबवेल लगाने को लेकर नगर परिषद द्वारा हरमिलाप नगर फेज-1 में खुदाई करवाई गई थी। खुदाई के दौरान निकली भारी मात्रा में मिट्टी को मुख्य द्वार पर ही डाल दिया गया, जिससे रास्ता लगभग बंद हो गया। सड़क पर मिट्टी फैलने से न सिर्फ वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई, बल्कि आसपास की दुकानों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया था।आमजन की समस्या को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित कर नगर परिषद के संज्ञान में लाया। खबर प्रकाशित होते ही नगर परिषद हरकत में आई और जेसीबी मशीन लगाकर मुख्य द्वार पर जमा मिट्टी के ढेर को हटवाया गया। इसके बाद सड़क खुलते ही क्षेत्र में यातायात सामान्य हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य मार्ग खुलने से स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो महीनों तक परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।
कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहा था
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार पिछले तीन महीनों से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित था। रास्ता बंद होने के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे थे, जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। कई बार नगर परिषद से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।