{"_id":"695d72fb42fdf0410d09f81a","slug":"anger-erupts-among-citizens-troubled-by-arbitrary-collection-of-garbage-by-garbage-collectors-mohali-news-c-71-1-mli1016-137680-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: कूड़ा उठाने वालों की मनमानी वसूली से त्रस्त नागरिकों का फूटा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: कूड़ा उठाने वालों की मनमानी वसूली से त्रस्त नागरिकों का फूटा गुस्सा
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
जीरकपुर। ढकोली क्षेत्र के वसंत विहार स्थित वार्ड-13 में कूड़ा उठाने की बदहाल व्यवस्था और मनमानी वसूली के खिलाफ स्थानीय निवासियों का गुस्सा बुधवार को सड़कों पर फूट पड़ा। क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद के खिलाफ रोष जताकर डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण व्यवस्था तुरंत लागू करने की मांग की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्ष 2003 में जहां कूड़ा उठाने का शुल्क मात्र 10 रुपये हुआ करता था, वहीं आज बिना किसी सरकारी निर्धारण के यह राशि 300 तक पहुंच चुकी है। आरोप है कि कूड़ा उठाने वाला व्यक्ति हर वर्ष अपनी मर्जी से शुल्क बढ़ाता रहा है। लोगों के अनुसार पिछले वर्ष तक ग्राउंड फ्लोर से 150, फर्स्ट फ्लोर से 200, सेकंड फ्लोर से 250 और थर्ड फ्लोर से 300 तक वसूली की जा रही थी, इसके बावजूद नियमित रूप से कूड़ा उठाने नहीं आता। निवासियों ने बताया कि कूड़ा उठाने वाला महीने की 1 से 10 तारीख तक पैसे वसूलने के लिए नियमित रूप से आता है, लेकिन इसके बाद कई दिनों तक नजर नहीं आता। इस कारण घरों में कूड़ा जमा रहता है, जिससे बदबू फैलने के साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। लोगों ने जीरकपुर की स्वच्छता व्यवस्था की तुलना पंचकूला और चंडीगढ़ जैसे शहरों से करते हुए कहा कि वहां नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण की सुविधा उपलब्ध है, जबकि जीरकपुर में आज भी लोग निजी कूड़ा उठाने वालों की मनमानी के शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से मांग की है कि जीरकपुर में भी शीघ्र डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था लागू की जाए, ताकि आम जनता को अवैध वसूली और गंदगी की समस्या से राहत मिल सके। इस मौके पर दलबीर सिंह, दविंदर कौर, संतोष कुमार, अंजना, संज्ञा, स्वर्णा और सारिका सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
जिस कंपनी को कूड़ा उठाने का ठेका दिया गया है, उसके साथ बैठक कर जल्द डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी सप्ताह डोर टू डोर कलेक्शन की गाड़ियां शुरू कर दी जाएंगी। - चरणपाल सिंह, म्यूनिसिपल इंजीनियर, नगर परिषद जीरकपुर
स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से मांग की है कि जीरकपुर में भी शीघ्र डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था लागू की जाए, ताकि आम जनता को अवैध वसूली और गंदगी की समस्या से राहत मिल सके। इस मौके पर दलबीर सिंह, दविंदर कौर, संतोष कुमार, अंजना, संज्ञा, स्वर्णा और सारिका सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस कंपनी को कूड़ा उठाने का ठेका दिया गया है, उसके साथ बैठक कर जल्द डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी सप्ताह डोर टू डोर कलेक्शन की गाड़ियां शुरू कर दी जाएंगी। - चरणपाल सिंह, म्यूनिसिपल इंजीनियर, नगर परिषद जीरकपुर