सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Chicken bone found in vegetarian food at famous sethi dhaba in Zirakpur Mohali during chaitra navratri

वेज खाने में निकली हड्डियां: नवरात्र का व्रत... शाकाहारी खाने में चिकन...जीरकपुर के सेठी ढाबे में खूब हुआ बवाल

संवाद न्यूज एजेंसी, जीरकपुर (मोहाली) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 06 Apr 2025 02:05 PM IST
सार

चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित मशहूर सेठी ढाबे में उस समय हड़कंप मच गया जब शाकाहारी खाने में चिकन की हड्डियां निकल आई। जिन लोगों के खाने में हड्डियां निकली हैं उन्होंने नवरात्र का व्रत किया हुआ था। 

विज्ञापन
Chicken bone found in vegetarian food at famous sethi dhaba in Zirakpur Mohali during chaitra navratri
शाकाहारी खाने में निकली हड्डियां। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मोहाली के जीरकपुर में एक ढाबे में खाना खाने गए परिवार के साथ बड़ी ही अजीबो-गरीब घटना हुई है। परिवार के लोग ढाबे पर शाकाहारी खाना खाने गए थे, लेकिन उनके खाने में चिकन भी परोस दिया गया। इस घटना के बाद ढाबे में बवाल हो गया। हालांकि ढाबा संचालक ने अपनी गलती मानते हुए लोगों से माफी भी मांगी है। घटना चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित मशहूर सेठी ढाबा की है। 

Trending Videos


शनिवार रात को जीरकपुर के मशहूर सेठी ढाबा में हुई घटना के बाद परिवार के लोगों ने ऐतराज जताया है। शनिवार को हिंदू मान्यताओं के अनुसार अष्टमी के शुभ अवसर पर जीरकपुर के एक परिवार के लोग ढाबे में खाना खाने गए थे। महिला अमरदीप और कनिका ने बताया कि शनिवार को नवरात्र व्रत खोलने और सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध सेठी ढाबा में कुछ स्वादिष्ट खाना खाने के लिए आए थे। उन्होंने खाने में वेज ऑर्डर किया था, लेकिन खाना खाते हुए जब उनके शाकाहारी खाने में हड्डियां मिली तो वह हैरान हो गईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन




इस घटना से ढाबे में मौजूद ग्राहकों में आक्रोश फैल गया है, विशेषकर नवरात्रि के अंतिम दिन जब कई लोग उपवास कर रहे थे और धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे। परिवार के अनुसार वे पिछले 8 दिनों से उपवास और भजन पूजन कर रहे थे और सेठी ढाबा पर उनके साथ धोखा हो गया। 

ढाबा मालिक का जवाब सुन ग्राहक हैरान
जब उन्होंने ढाबा मालिक से शिकायत की तो ढाबा मालिक का जवाब सुनकर वे हैरान रह गए। ढाबा मालिक ने कहा कि आज नवरात्रि खत्म हो गई है। ढाबा मालिक के बेटे वंश सेठी ने कहा कि वह मानते हैं कि यह उनके रसोई कर्मचारियों की गलती है। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि ये हड्डियां सब्जियों की थी, चिकन की नहीं। हालांकि, उनके इस स्पष्टीकरण से ग्राहक संतुष्ट नहीं हैं, जो ढाबा संचालकों से माफी मांगने, लापरवाही और ग्राहकों के खाने संबंधी प्राथमिकताओं के प्रति लापरवाही के लिए ढाबे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

ढाबे के खिलाफ शिकायत देंगे
इस घटना ने सेठी ढाबा में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर कई सवाल खड़े खर दिए हैं। सेठी ढाबा स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए खासा लोकप्रिय है। परिवार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे। परिवार ने कहा है कि वे स्थानीय खाद्य विभाग में भी मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे। 

क्या कहना है ढाबा मालिक सोनू सेठी का
शाकाहारी खाने में हड्डियां मिलने की घटना के बाद फोन पर संपर्क करने पर सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी ने कहा कि यह घटना किसी साजिश के अधीन हुई है। यह जानबूझकर हमारे ढाबे की बदनामी करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अपना पक्ष फेसबुक पर लाइव होकर आज ही दूंगा और लोगों के सामने सारी सच्चाई रखूंगा।

यह भी पढ़ें: पीजीआई चंडीगढ़ में करोड़ों का घोटाला: कई बड़े अधिकारियों पर गिरेगी गाज; क्राइम ब्रांच की रडार में बड़ी मछलियां

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed