{"_id":"696808efd56197d8a70c4c17","slug":"dirt-and-chemicals-are-flowing-into-the-storm-drain-endangering-the-health-of-30000-people-and-demands-have-been-raised-for-its-coverage-mohali-news-c-71-1-mli1016-137968-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: बरसाती नाले में बह रही गंदगी-केमिकल, 30 हजार लोगों का स्वास्थ्य खतरे में, कवर करने की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: बरसाती नाले में बह रही गंदगी-केमिकल, 30 हजार लोगों का स्वास्थ्य खतरे में, कवर करने की उठी मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। पंचकूला से होकर ढकोली की तरफ बहने वाला बरसाती नाला अब फैक्टरियों का केमिकल और सीवरेज की गंदगी ले जाना वाला बन गया है। नाले से उठने वाली बदबू ढकोली के करीब तीस हजार स्थानीय निवासियों और हजारों की संख्या में रोजाना गुजरने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। लोगों को बीमारी फैलने का खतरा सता रहा है। ढकोली निवासियों ने नगर परिषद से नाले को कवर करने की मांग की है। ढकोली स्थित उरवा के प्रधान कुलभूषण शर्मा ने बताया कि नगर परिषद से नाले को कवर करने के लिए कई बार मांग की गई है।
नाले में फैक्ट्रियों से निकले वाला केमिकल और सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी बह रहा है, जो कि लोगों में संक्रमण फैलाकर बीमार कर रहा है। नाला खुला होने की वजह से लोग कचरा उसी में डाल देते हैं। कचरे के ढेर से गंदगी बढ़ रही है। हरमिटेज सोसाइटी के सामने से बह रहे नाले की जगह-जगह से बाउंड्री भी टूटी है। नाले के किनारे बने फुटपाथ पर कई बार रहड़ी-फड़ी लगाने वालों के छोटे बच्चे भी खेलते देखे जाते हैं। किसी दिन नाले की बाउंड्री न होने की वजह से हादसा भी हो सकता है। इसके अलावा अन्य निवासियों ने नगर परिषद से नाले को पूरी तरह कवर करने की मांग की है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने नाले में बहाए जा रहे सीवरेज और जहरीले केमिकल पर रोक लगाने की मांग है।
गर्मी हो या सर्दी, नाले से हर समय बदबू आती रहती है। बच्चे अक्सर बीमार पड़ रहे हैं। मच्छरों और मक्खियों की भरमार हो गई है, जिससे संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। नगर परिषद को इस पर ध्यान देना चाहिए। नाले को कवर्ड करना चाहिए, जिससे की लोग नाले में कचरा न डाल सकें। बाउंड्री होकर जाली भी लग जाएगी तब भी रोकथाम हो जाएगी। - सतीश शर्मा, ढकोली
कोट
नाला खुला होने के कारण लोग इसमें कचरा भी डाल रहे हैं, जिससे हालात और बदतर हो गए हैं। हरमिटेज सोसाइटी के सामने से गुजरने वाले नाले की कई जगह बाउंड्री टूटी हुई है। नाले के किनारे फुटपाथ पर रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले अपने छोटे बच्चों को साथ रखते हैं। बच्चे अक्सर खेलते हुए नाले के पास पहुंच जाते हैं। बाउंड्री न होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। - नियती कंबोज, मोतिया हाइट ढकोली
कोट
हालही में नाले की सफाई की गई थी, लेकिन फिर से कचरा जमा हो गया है। लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। नगर परिषद को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कुछ घरों का सीवरेज भी नाले में चल रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए और वातावरण को दूषित करने वालों से जुर्माना वसूला जाना चाहिए। - एसके ढींगरा, ढकोली
कोट
नगर परिषद को नाले की बाउंड्री करने और इसे कवर करने के लिए कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। नगर परिषद की यह लापरवाही स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह नाला बीमारी का घर है। हजारों जिंदगी रोज गंदी बदबू से गुजर रहीं हैं। - डॉ. अजय यादव
कोट
16 जनवरी को हाउस की मीटिंग है। नाले के दोनों ओर दस फीट ऊंची जाली होनी चाहिए। जल्द ही नाले को कवर कराया जाएगा, जिससे कि कोई भी व्यक्ति नाले में कचरा न डाल सके। -गुरप्रीत सिंह, पार्षद वार्ड -13 ढकोली
कोट
हमने नाले के पास चेतावनी बोर्ड भी लगवा रखा है कि नाले में स्थानीय लोग नाले में कचरा न डालें। इसके अलावा जल्द ही नाले पर दोनों तरफ जाली लगवाई जाएगी। काम प्रोसिस में है। - परविंदर भट्टी, ईओ नगर परिषद जीरकपुर।
Trending Videos
नाले में फैक्ट्रियों से निकले वाला केमिकल और सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी बह रहा है, जो कि लोगों में संक्रमण फैलाकर बीमार कर रहा है। नाला खुला होने की वजह से लोग कचरा उसी में डाल देते हैं। कचरे के ढेर से गंदगी बढ़ रही है। हरमिटेज सोसाइटी के सामने से बह रहे नाले की जगह-जगह से बाउंड्री भी टूटी है। नाले के किनारे बने फुटपाथ पर कई बार रहड़ी-फड़ी लगाने वालों के छोटे बच्चे भी खेलते देखे जाते हैं। किसी दिन नाले की बाउंड्री न होने की वजह से हादसा भी हो सकता है। इसके अलावा अन्य निवासियों ने नगर परिषद से नाले को पूरी तरह कवर करने की मांग की है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने नाले में बहाए जा रहे सीवरेज और जहरीले केमिकल पर रोक लगाने की मांग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गर्मी हो या सर्दी, नाले से हर समय बदबू आती रहती है। बच्चे अक्सर बीमार पड़ रहे हैं। मच्छरों और मक्खियों की भरमार हो गई है, जिससे संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। नगर परिषद को इस पर ध्यान देना चाहिए। नाले को कवर्ड करना चाहिए, जिससे की लोग नाले में कचरा न डाल सकें। बाउंड्री होकर जाली भी लग जाएगी तब भी रोकथाम हो जाएगी। - सतीश शर्मा, ढकोली
कोट
नाला खुला होने के कारण लोग इसमें कचरा भी डाल रहे हैं, जिससे हालात और बदतर हो गए हैं। हरमिटेज सोसाइटी के सामने से गुजरने वाले नाले की कई जगह बाउंड्री टूटी हुई है। नाले के किनारे फुटपाथ पर रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले अपने छोटे बच्चों को साथ रखते हैं। बच्चे अक्सर खेलते हुए नाले के पास पहुंच जाते हैं। बाउंड्री न होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। - नियती कंबोज, मोतिया हाइट ढकोली
कोट
हालही में नाले की सफाई की गई थी, लेकिन फिर से कचरा जमा हो गया है। लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। नगर परिषद को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कुछ घरों का सीवरेज भी नाले में चल रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए और वातावरण को दूषित करने वालों से जुर्माना वसूला जाना चाहिए। - एसके ढींगरा, ढकोली
कोट
नगर परिषद को नाले की बाउंड्री करने और इसे कवर करने के लिए कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। नगर परिषद की यह लापरवाही स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह नाला बीमारी का घर है। हजारों जिंदगी रोज गंदी बदबू से गुजर रहीं हैं। - डॉ. अजय यादव
कोट
16 जनवरी को हाउस की मीटिंग है। नाले के दोनों ओर दस फीट ऊंची जाली होनी चाहिए। जल्द ही नाले को कवर कराया जाएगा, जिससे कि कोई भी व्यक्ति नाले में कचरा न डाल सके। -गुरप्रीत सिंह, पार्षद वार्ड -13 ढकोली
कोट
हमने नाले के पास चेतावनी बोर्ड भी लगवा रखा है कि नाले में स्थानीय लोग नाले में कचरा न डालें। इसके अलावा जल्द ही नाले पर दोनों तरफ जाली लगवाई जाएगी। काम प्रोसिस में है। - परविंदर भट्टी, ईओ नगर परिषद जीरकपुर।