{"_id":"5f63c5f58ebc3e2cc245ddc0","slug":"dogs-bitten-advocate-s-elderly-mother-returning-from-market-in-phase-nine-mohali-news-pkl388208999","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोहाली में कुत्तों का आतंक, मार्केट से लौट रही एडवोकेट की बुजुर्ग मां को झुंड में कई जगह काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहाली में कुत्तों का आतंक, मार्केट से लौट रही एडवोकेट की बुजुर्ग मां को झुंड में कई जगह काटा
अमर उजाला, मोहाली
Published by: मोहाली ब्यूरो
Updated Fri, 18 Sep 2020 12:07 PM IST
विज्ञापन

सड़क पर फिरते कुत्ते
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मोहाली फेज-9 में 5-6 लावारिस कुत्तों के झुंड ने बुधवार शाम मार्केट से घर वापस लौट रही 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने महिला की टांग पर कई जगह से मांस नोच डाला। बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर वहां इकट्ठे हुए लोगों ने कुत्तों को भगाकर बुजुर्ग की जान बचाई।
इसके तुरंत बाद महिला के परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद अब बुजुर्ग महिला का सेक्टर-19 चंडीगढ़ की डिस्पेंसरी में इलाज चल रहा है। जख्मी बुजुर्ग महिला की पहचान सुदेश मेहरा के रूप में हुई है। उनके बेटे वकील अजय मेहरा ने बताया कि वह फेज-9 में मकान नंबर एच 408 में रहते हैं। इलाके में लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या गहराई हुई है।
लेकिन नगर निगम इन पर नकेल कसने में पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले को लेकर वह प्रशासन से पूरी जंग लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो मामले को अदालत भी लेकर जाएंगे। यह मामला गंभीर है और शहर को आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्त करवाएंगे।
लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
वीआईपी शहर में आवारा कुत्तों की समस्या गंभीर है। यहां आए दिन लोग कुत्तों के शिकार हो रहे हैं, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इस मामले को पूर्व पार्षद प्रकाशवती कई बार नगर निगम की बैठक में उठा चुकी हैं। इतना ही नहीं इलाके की आरडब्ल्यूए के सदस्य भी नगर निगम को पत्र लिख चुके हैं। बीजेपी नेता रमेश वर्मा ने कहा कि नगर निगम को इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
लाखों खर्चने पर भी बढ़ रही कुत्तों की संख्या
वकील अयज मेहरा ने कहा कि मोहाली नगर निगम कुत्तों की नसबंदी के प्रोजेक्ट पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। जो कि उनकी समझ से बाहर है, मोहाली निगम को उन महानगरों की स्टडी करनी चाहिए, जहां पर पहले कुत्तों की समस्या काफी अधिक थी। लेकिन अब वहां स्थिति पूरी तरह काबू में है।

Trending Videos
इसके तुरंत बाद महिला के परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद अब बुजुर्ग महिला का सेक्टर-19 चंडीगढ़ की डिस्पेंसरी में इलाज चल रहा है। जख्मी बुजुर्ग महिला की पहचान सुदेश मेहरा के रूप में हुई है। उनके बेटे वकील अजय मेहरा ने बताया कि वह फेज-9 में मकान नंबर एच 408 में रहते हैं। इलाके में लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या गहराई हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन नगर निगम इन पर नकेल कसने में पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले को लेकर वह प्रशासन से पूरी जंग लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो मामले को अदालत भी लेकर जाएंगे। यह मामला गंभीर है और शहर को आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्त करवाएंगे।
लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
वीआईपी शहर में आवारा कुत्तों की समस्या गंभीर है। यहां आए दिन लोग कुत्तों के शिकार हो रहे हैं, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इस मामले को पूर्व पार्षद प्रकाशवती कई बार नगर निगम की बैठक में उठा चुकी हैं। इतना ही नहीं इलाके की आरडब्ल्यूए के सदस्य भी नगर निगम को पत्र लिख चुके हैं। बीजेपी नेता रमेश वर्मा ने कहा कि नगर निगम को इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
लाखों खर्चने पर भी बढ़ रही कुत्तों की संख्या
वकील अयज मेहरा ने कहा कि मोहाली नगर निगम कुत्तों की नसबंदी के प्रोजेक्ट पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। जो कि उनकी समझ से बाहर है, मोहाली निगम को उन महानगरों की स्टडी करनी चाहिए, जहां पर पहले कुत्तों की समस्या काफी अधिक थी। लेकिन अब वहां स्थिति पूरी तरह काबू में है।