{"_id":"696feaa4ebd5c2c85708c0d4","slug":"drainage-cover-on-dhakoli-kishanpur-road-is-broken-risk-of-accident-mohali-news-c-71-1-mli1016-138224-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: ढकोली–किशनपुर मार्ग पर टूटा ड्रेनेज ढक्कन, हादसे का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: ढकोली–किशनपुर मार्ग पर टूटा ड्रेनेज ढक्कन, हादसे का खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। ढकोली से किशनपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों गंभीर हादसों को न्योता दे रहा है। सड़क के बीचों-बीच ड्रेनेज का ढक्कन टूटने और आसपास की टाइल्स के धंसने से राहगीरों व वाहन चालकों की जान का खतरा बन गया है। यह मार्ग क्षेत्र का बेहद व्यस्त रास्ता है, जहां से रोजाना हजारों की संख्या में दोपहिया, तिपहिया, कारें और भारी वाहन गुजरते हैं। बावजूद इसके नगर परिषद की ओर से अब तक न तो मरम्मत कराई गई और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक टूटे ड्रेनेज ढक्कन के कारण रास्ते पर सामने से आने वाले वाहनों से बचाव होने में दिक्कत आती है। खासतौर पर रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि अंधेरे में गड्ढा नजर नहीं आता। कई बार बाइक और ऑटो चालक अचानक गड्ढे में पहिया फंसने से गिरते-गिरते बचे हैं। हैरानी की बात यह है कि मौके पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही बैरिकेडिंग की गई है।
मैं रोज इसी रास्ते से ऑफिस जाता हूं। कई बार बाइक फिसलते-फिसलते बची है। अगर जल्द ढक्कन नहीं बदला गया तो कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है। नगर परिषद को पूरे रास्ते को ठीक कराना चाहिए। जगह-जगह सड़क पर टाइल्स जमीन में धंस गई है। - रवि कुमार, वाहन चालक
रात के समय यह गड्ढा बिल्कुल दिखाई नहीं देता। कई बार ऑटो का पहिया इसमें फंस चुका है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, वरना किसी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा। खासकर उनके साथ जो लोग इस रास्ते का इस्तेमाल पहली बार या कभी-कभी करते हैं। - सुभाष चंद, ऑटो चालक
इसी सड़क से बच्चे स्कूल जाते हैं। हर दिन डर बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।नगर परिषद के कर्मचारियों को दफ्तरों से निकल कर रास्तों का भी जायजा लेना चाहिए, जिससे पता चले कि लोगों को किस तरह की समस्याएं आ रही हैं। - सीमा देवी, महिला राहगीर
नगर परिषद सिर्फ कागजों में ही सक्रिय नजर आती है। जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा। जीरकपुर के अधिकतर रास्तों का बुरा हाल है। बरसात में जगह-जगह पानी भरने से और भी बुरा हाल हो जाता है। एमसी को जल्द समस्या का समाधान कराना चाहिए।- केएल शर्मा
ड्रैनेज के टूटे ढक्कन को आज ही नया लगवा दिया जाएगा। जल्द ही सड़क को गड्ढों से मुक्त करा दिया जाएगा। - परविंदर सिंह भट्टी, ईओ नगर परिषद जीरकपुर
Trending Videos
स्थानीय लोगों के मुताबिक टूटे ड्रेनेज ढक्कन के कारण रास्ते पर सामने से आने वाले वाहनों से बचाव होने में दिक्कत आती है। खासतौर पर रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि अंधेरे में गड्ढा नजर नहीं आता। कई बार बाइक और ऑटो चालक अचानक गड्ढे में पहिया फंसने से गिरते-गिरते बचे हैं। हैरानी की बात यह है कि मौके पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही बैरिकेडिंग की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैं रोज इसी रास्ते से ऑफिस जाता हूं। कई बार बाइक फिसलते-फिसलते बची है। अगर जल्द ढक्कन नहीं बदला गया तो कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है। नगर परिषद को पूरे रास्ते को ठीक कराना चाहिए। जगह-जगह सड़क पर टाइल्स जमीन में धंस गई है। - रवि कुमार, वाहन चालक
रात के समय यह गड्ढा बिल्कुल दिखाई नहीं देता। कई बार ऑटो का पहिया इसमें फंस चुका है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, वरना किसी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा। खासकर उनके साथ जो लोग इस रास्ते का इस्तेमाल पहली बार या कभी-कभी करते हैं। - सुभाष चंद, ऑटो चालक
इसी सड़क से बच्चे स्कूल जाते हैं। हर दिन डर बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।नगर परिषद के कर्मचारियों को दफ्तरों से निकल कर रास्तों का भी जायजा लेना चाहिए, जिससे पता चले कि लोगों को किस तरह की समस्याएं आ रही हैं। - सीमा देवी, महिला राहगीर
नगर परिषद सिर्फ कागजों में ही सक्रिय नजर आती है। जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा। जीरकपुर के अधिकतर रास्तों का बुरा हाल है। बरसात में जगह-जगह पानी भरने से और भी बुरा हाल हो जाता है। एमसी को जल्द समस्या का समाधान कराना चाहिए।- केएल शर्मा
ड्रैनेज के टूटे ढक्कन को आज ही नया लगवा दिया जाएगा। जल्द ही सड़क को गड्ढों से मुक्त करा दिया जाएगा। - परविंदर सिंह भट्टी, ईओ नगर परिषद जीरकपुर