{"_id":"6903ccbad8d3a1164301ab19","slug":"gardener-robbed-at-knife-point-flees-with-mobile-and-purse-mohali-news-c-16-pkl1079-857759-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: गले पर चाकू रख लूटा माली, मोबाइल और पर्स लेकर भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Mohali News: गले पर चाकू रख लूटा माली, मोबाइल और पर्स लेकर भागे
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:08 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
चंडीगढ़। फैदां बैरियर से सेक्टर-46/47/48/49 चौक की तरफ जा रहे एक माली को दो युवकों ने चाकू की नोक पर लूट लिया। वारदात उस वक्त हुई जब सेक्टर-32डी में रहने वाले माली रमेश कुमार जगतपुरा से अपने घर लौट रहे थे। सेक्टर 49 थाना पुलिस ने लूटने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों बुड़ैल निवासी अनिकेत और सेक्टर 48 निवासी रंगलाल को वीरवार को जिला अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह फैदां बैरियर से सेक्टर-46/47/48/49 चौक की ओर जा रहे थे। तभी दो लड़कों ने उनका रास्ता रोक लिया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
उनमें से एक ने गले पर चाकू रखकर धमकी दी कि जो कुछ भी है निकाल दो वरना जान से मार दूंगा। विरोध करने पर युवक ने कहा गर्दन यहीं नीचे गिरी मिलेगी। इसके बाद दूसरे आरोपी ने रमेश का काला पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया। पर्स में 200 रुपये नकद, आधार कार्ड और मोबाइल था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
संवाद न्यूज एजेंसी
चंडीगढ़। फैदां बैरियर से सेक्टर-46/47/48/49 चौक की तरफ जा रहे एक माली को दो युवकों ने चाकू की नोक पर लूट लिया। वारदात उस वक्त हुई जब सेक्टर-32डी में रहने वाले माली रमेश कुमार जगतपुरा से अपने घर लौट रहे थे। सेक्टर 49 थाना पुलिस ने लूटने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों बुड़ैल निवासी अनिकेत और सेक्टर 48 निवासी रंगलाल को वीरवार को जिला अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया।
रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह फैदां बैरियर से सेक्टर-46/47/48/49 चौक की ओर जा रहे थे। तभी दो लड़कों ने उनका रास्ता रोक लिया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            उनमें से एक ने गले पर चाकू रखकर धमकी दी कि जो कुछ भी है निकाल दो वरना जान से मार दूंगा। विरोध करने पर युवक ने कहा गर्दन यहीं नीचे गिरी मिलेगी। इसके बाद दूसरे आरोपी ने रमेश का काला पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया। पर्स में 200 रुपये नकद, आधार कार्ड और मोबाइल था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।