सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Greenfield Corridor opens in Mohali relief for those traveling to Delhi and Himachal Pradesh

ग्रीनफील्ड कॉरिडोर शुरू: एयरपोर्ट से 20 मिनट में पहुंचेंगे कुराली; दिल्ली और हिमाचल जाने वालों को मिलेगी राहत

संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली (पंजाब) Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 23 Dec 2025 11:12 AM IST
सार

नए ग्रीन कॉरिडोर के खुलने के बाद यात्रियों को कुराली तक पहुंचने में अब केवल 15 से 20 मिनट का समय लगेगा, जबकि पहले यह करीब एक घंटे का समय लेता था। पहले लोग एयरपोर्ट चौक से खरड़ होकर कुराली और लुधियाना जाते थे। अब लोग आईटी सिटी होकर इस मार्ग से आसानी से पहुंच जाएंगे।

विज्ञापन
Greenfield Corridor opens in Mohali relief for those traveling to Delhi and Himachal Pradesh
ग्रीनफील्ड कॉरिडोर सोमवार से शुरू हो गया है। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई माह की देरी और तीन बार निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद सोमवार को आखिरकार बहुप्रतीक्षित ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पर यातायात शुरू कर दिया गया है। अब एयरपोर्ट रोड पर जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है। नए ग्रीन कॉरिडोर के खुलने के बाद यात्रियों को कुराली तक पहुंचने में अब केवल 15 से 20 मिनट का समय लगेगा, जबकि पहले यह करीब एक घंटे का समय लेता था। पहले लोग एयरपोर्ट चौक से खरड़ होकर कुराली और लुधियाना जाते थे। अब लोग आईटी सिटी होकर इस मार्ग से आसानी से पहुंच जाएंगे। इससे अब लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

Trending Videos


किसानों के संघर्ष के चलते इस मार्ग को शुरू करने पर देरी हो रही थी। इसके बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पब्लिक के लिए खोल दिया गया। फिलहाल इसका उद्घाटन नहीं किया गया लेकिन आम जनता के लिए इस सड़क पर आवाजाही शुरू हो गई है। एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने और दिल्ली जाने वाले हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के वाहनों के लिए यह वैकल्पिक मार्ग प्रदान किया गया है। 31 किलोमीटर के इस मार्ग को 205-ए नाम दिया गया है। केंद्र की भारतमाला परियोजना के तहत विकसित इस 31 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड मार्ग आईटी चौक से कुराली–चंडीगढ़ रोड से जोड़ता है। मोहाली के बाहरी इलाकों से गुजरने वाले इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र स्थित कंपनी ने बनाया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस सड़क के बनने से मोहाली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा और दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट रोड और आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है। सोमवार को पहली बार मार्ग पर सफर करने पहुंचे मोहाली के निवासी शलिंदर आनंद ने कहा कि नई सड़क यातायात के लिए राहत प्रदान करेगी। यह चंडीगढ़ और मोहाली के लिए जीवनरेखा बन जाएगी, क्योंकि यातायात की भीड़ काफी हद तक कम हो जाएगी। हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा। एक वरिष्ठ एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि मोहाली की ग्रीनफील्ड सड़क सोमवार को पब्लिक के लिए खोल दी गई है। इस मार्ग पर केवल एक टोल प्लाजा है, लेकिन प्रारंभ में यह चालू नहीं होगा क्योंकि टोल दरें अभी फाइनल नहीं की गई हैं। इस सड़क के खुलने से एयरपोर्ट रोड और आसपास के मार्गों पर लंबित ट्रैफिक जाम को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।

आठ माह रुका रहा काम
ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना को पहले कई रुकावटों का सामना करना पड़ा था। 2021 में निर्माण आठ महीने के लिए रुका था जब जमीन मालिकों ने शुरू में दिए गए मुआवजे के खिलाफ विरोध किया। इसके बाद एनएएचआई ने मुआवजे में चार गुना वृद्धि को मंजूरी दी। इसके बाद यह मामला हल हुआ और अब यह मार्ग बन कर शुरू हो गया है।

जाम से मिलेगी निजात
रेलवे लाइन और सीपी-67 लाइट पाॅइंट के अलावा खरड़ फ्लाईओवर के नीचे गोपाल जंक्शन और देसूमाजरा जंक्शन पर रोजाना सुबह शाम जाम लगा रहता था। हिमाचल, जम्मू, मनाली के अलावा पंजाब के कई शहरों से आने वाला ट्रैफिक इसी मार्ग से होकर एयरपोर्ट और दिल्ली जाता था लेकिन अब इस नए मार्ग के खुलने से ट्रैफिक डायवर्ट हो जाएगा। इस नए मार्ग के खुलने से खरड़ लांडरा रोड पर भी जाम जैसे हालात से निजात मिलेगी। क्योंकि ज्यादा तरह ट्रक और ओवरलोड टिप्पर इसी रास्ते से दिल्ली हरियाणा आते जाते है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed