यूपी के संभल जिले के चंदौसी इलाके में हुए राहुल हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है। इस जघन्य हत्याकांड ने मेरठ में 3 और 4 मार्च 2025 की दरमियानी रात हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की याद दिला दी। सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी। संभल में हुए राहुल हत्याकांड को भी पत्नी रूबी ने अंजाम दिया, रूबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या की और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए। जब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया तो आस-पड़ोस और परिवार के लोग भी हैरान रह गए। हालांकि परिवार के लोग पहले ही रूबी से रिश्ते खत्म कर चुके थे लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि रूबी अपने पति राहुल की जघन्य तरीके से हत्या कर सकती है।
ग्राइंडर वाली मुस्कान: प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे को बताते थे भाई-बहन, परिवार ने तोड़े संबंध; रूबी पर खुलासे
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 23 Dec 2025 03:16 PM IST
सार
यूपी के संभल जिले में पति की हत्या करने वाली रूबी को लेकर नया खुलासा हुआ है। रूबी से उसके भाई और बहन ने भी संबंध तोड़ दिए थे। काफी समझाने के बाद भी रूबी का चाल-चलन नहीं बदला था।
विज्ञापन
