मुरादाबाद मंडल में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। मंगलवार सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। इससे पहले जिला सोमवार को मसूरी से भी ज्यादा ठंडा रहा। मसूरी का अधिकतम तापमान 21.5 तो मुरादाबाद का 17 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं 87 प्रतिशत आद्रता के चलते ठंड में गलन बढ़ गई, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए।
UP Weather: मसूरी से ज्यादा ठंडा रहा मुरादाबाद, कोहरे ने रोक दी हाईवे पर रफ्तार, देखें तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:34 AM IST
सार
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण मुरादाबाद मंडल में जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री चल रहा है। जो मसूरी से भी कम है। कोहरे से दृश्यता घटने के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो गया है।
विज्ञापन
