{"_id":"695ec737190baec68b0711cd","slug":"manganese-deficiency-was-found-in-wheat-crop-soil-samples-were-taken-mohali-news-c-71-1-spkl1025-137718-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: गेहूं की फसल में मैंगनीज की कमी पाई गई, मिट्टी के सैंपल लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: गेहूं की फसल में मैंगनीज की कमी पाई गई, मिट्टी के सैंपल लिए
विज्ञापन
विज्ञापन
कुराली। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना और फार्म एडवाइजरी सर्विस सेंटर द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से नजदीकी गांव घटौर में किसानों के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान किसानों को फसल विविधिकरण अपनाने, सब्जियों और बागवानी की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया।
कैंप का उद्घाटन डॉ. रमिंदर घुमन डीईएस (फसल विज्ञान) ने किया। उन्होंने गेहूं की फसल में खरपतवार, विशेषकर गुल्ली डंडा के प्रभावी प्रबंधन पर जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान कई खेतों में गेहूं में मैंगनीज की कमी पाई गई, जिसके लक्षणों और समाधान पर किसानों को अवगत कराया गया। उन्होंने मैंगनीज सल्फेट और पोटेशियम नाइट्रेट के सही उपयोग के बारे में भी जानकारी दी।
डॉ. अवनीत कौर डीईएस (फल विज्ञान) ने किसानों को फसल विविधिकरण अपनाने की सलाह देते हुए बागवानी व सब्जियों की खेती, पतझड़ वाले पेड़ों की छंटाई, पौधरोपण और देखभाल के तरीकों की जानकारी दी। वहीं कृषि विभाग के एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ. गुरजीत सिंह सिद्धू ने सहायक धंधों, वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स, सरकारी सब्सिडी और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
कैंप के पहले चरण में किसानों के खेतों से मिट्टी के सैंपल भी लिए गए। फार्म एडवाइजरी सर्विस सेंटर के विशेषज्ञों ने गेहूं में मैंगनीज की कमी को लेकर जागरूकता फैलाई और किसानों को मैंगनीज सल्फेट उपलब्ध कराया। अंत में किसानों ने विशेषज्ञों से अपनी कृषि संबंधी समस्याओं पर चर्चा की।
फोटो- कैंप के दौरान स्टॉल लगाकर जानकारी देते एक्सपट्र्स।
Trending Videos
कैंप का उद्घाटन डॉ. रमिंदर घुमन डीईएस (फसल विज्ञान) ने किया। उन्होंने गेहूं की फसल में खरपतवार, विशेषकर गुल्ली डंडा के प्रभावी प्रबंधन पर जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान कई खेतों में गेहूं में मैंगनीज की कमी पाई गई, जिसके लक्षणों और समाधान पर किसानों को अवगत कराया गया। उन्होंने मैंगनीज सल्फेट और पोटेशियम नाइट्रेट के सही उपयोग के बारे में भी जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. अवनीत कौर डीईएस (फल विज्ञान) ने किसानों को फसल विविधिकरण अपनाने की सलाह देते हुए बागवानी व सब्जियों की खेती, पतझड़ वाले पेड़ों की छंटाई, पौधरोपण और देखभाल के तरीकों की जानकारी दी। वहीं कृषि विभाग के एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ. गुरजीत सिंह सिद्धू ने सहायक धंधों, वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स, सरकारी सब्सिडी और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
कैंप के पहले चरण में किसानों के खेतों से मिट्टी के सैंपल भी लिए गए। फार्म एडवाइजरी सर्विस सेंटर के विशेषज्ञों ने गेहूं में मैंगनीज की कमी को लेकर जागरूकता फैलाई और किसानों को मैंगनीज सल्फेट उपलब्ध कराया। अंत में किसानों ने विशेषज्ञों से अपनी कृषि संबंधी समस्याओं पर चर्चा की।
फोटो- कैंप के दौरान स्टॉल लगाकर जानकारी देते एक्सपट्र्स।