{"_id":"696fef06a49513764202d41d","slug":"mohali-under-19-cricket-team-trials-on-27th-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138254-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोहाली:अंडर-19 क्रिकेट \nटीम के ट्रायल 27 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहाली:अंडर-19 क्रिकेट टीम के ट्रायल 27 को
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। जिला क्रिकेट एसोसिएशन(डीसीए) मोहाली की ओर से अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल 27 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल डीसीए मोहाली ग्राउंड में, पीसीए स्टेडियम के पीछे होंगे। ट्रायल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।
संघ ने सभी पात्र और इच्छुक युवा क्रिकेट खिलाड़ियों से ट्रायल में भाग लेने की अपील की है। सत्यापन के लिए खिलाड़ियों को मूल जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल प्रारूप), आधार कार्ड तथा अन्य सहायक दस्तावेज (यदि उपलब्ध हों) साथ लाना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटो प्रति भी जमा करानी होगी।
डीसीए मोहाली के अनुसार केवल वही खिलाड़ी ट्रायल में शामिल किए जाएंगे, जिनके दस्तावेज पूर्ण, वैध और सत्यापन योग्य होंगे। संघ ने खिलाड़ियों से समय की पाबंदी और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। किसी भी अपडेट या अतिरिक्त जानकारी के लिए खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ, मोहाली से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।
Trending Videos
संघ ने सभी पात्र और इच्छुक युवा क्रिकेट खिलाड़ियों से ट्रायल में भाग लेने की अपील की है। सत्यापन के लिए खिलाड़ियों को मूल जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल प्रारूप), आधार कार्ड तथा अन्य सहायक दस्तावेज (यदि उपलब्ध हों) साथ लाना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटो प्रति भी जमा करानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीए मोहाली के अनुसार केवल वही खिलाड़ी ट्रायल में शामिल किए जाएंगे, जिनके दस्तावेज पूर्ण, वैध और सत्यापन योग्य होंगे। संघ ने खिलाड़ियों से समय की पाबंदी और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। किसी भी अपडेट या अतिरिक्त जानकारी के लिए खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ, मोहाली से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।