{"_id":"696fee53af984e1b010fef34","slug":"questions-were-raised-on-the-action-of-the-corporation-some-were-given-time-and-some-were-immediately-bulldozed-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138226-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: निगम की कार्रवाई पर उठे सवाल, कुछ को समय तो कुछ पर तुरंत चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: निगम की कार्रवाई पर उठे सवाल, कुछ को समय तो कुछ पर तुरंत चला बुलडोजर
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम की टीम ने फेज 3बी1 और फेज 3बी2 में कार्रवाई करते हुए कई जगहों से कब्जे हटाए। इस दौरान निगम टीम को विरोध और हंगामे का भी सामना करना पड़ा, जिससे कार्रवाई करीब दो घंटे तक प्रभावित रही।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब ढाई बजे नगर निगम की टीम फेज 3बी1 में कार्रवाई पूरी करने के बाद फेज 3बी2 पहुंची। यहां कोठी नंबर 1763 के मकान मालिक ने निगम की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। देखते ही देखते आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विरोध के चलते निगम की कार्रवाई लगभग दो घंटे तक रोकनी पड़ी। हालात को देखते हुए नगर निगम अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर मटौर थाना के एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध कर रहे मकान मालिक को समझाया। पुलिस और निगम अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि दो मकानों को बुधवार तक का समय दिया जाएगा, ताकि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद निगम टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू की।
उधर, फेज 3बी1 में भी निगम टीम की कार्रवाई का विरोध देखने को मिला। कनाल हाउस क्षेत्र में कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और हालात हाथापाई तक पहुंचने वाली थी, लेकिन निगम टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान कई अवैध कब्जे हटाए गए। फेज 3बी1 में पंजाब सरकार में कार्यरत कुछ नामी अधिकारियों के आवास भी स्थित हैं। इन घरों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी निगम टीम ने बिना किसी भेदभाव के हटाया।
समय देने पर पक्षपात का आरोप
फेज 3बी2 में दो मकानों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिए जाने के बाद नगर निगम टीम ने दोबारा अन्य स्थानों पर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों में रोष देखने को मिला। लोगों ने सवाल उठाए कि जब कुछ मकान मालिकों को समय दिया गया तो बाकी पर तुरंत कार्रवाई क्यों की गई। लोगों का कहना था कि यह कार्रवाई समान नहीं है और इसमें पक्षपात किया गया है। हालांकि नगर निगम अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए कहा कि कार्रवाई नियमों के तहत की जा रही है और सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा।
फेज 3बी1 में कार्रवाई के दौरान टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार फेज 3बी1 में नगर निगम टीम की चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक पूर्व जज के रिश्तेदार द्वारा टीम के अधिकारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि इस घटना के बावजूद निगम और गमाडा की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल इस संबंध में पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर विचार किया जा रहा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब ढाई बजे नगर निगम की टीम फेज 3बी1 में कार्रवाई पूरी करने के बाद फेज 3बी2 पहुंची। यहां कोठी नंबर 1763 के मकान मालिक ने निगम की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। देखते ही देखते आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विरोध के चलते निगम की कार्रवाई लगभग दो घंटे तक रोकनी पड़ी। हालात को देखते हुए नगर निगम अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर मटौर थाना के एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध कर रहे मकान मालिक को समझाया। पुलिस और निगम अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि दो मकानों को बुधवार तक का समय दिया जाएगा, ताकि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद निगम टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, फेज 3बी1 में भी निगम टीम की कार्रवाई का विरोध देखने को मिला। कनाल हाउस क्षेत्र में कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और हालात हाथापाई तक पहुंचने वाली थी, लेकिन निगम टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान कई अवैध कब्जे हटाए गए। फेज 3बी1 में पंजाब सरकार में कार्यरत कुछ नामी अधिकारियों के आवास भी स्थित हैं। इन घरों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी निगम टीम ने बिना किसी भेदभाव के हटाया।
समय देने पर पक्षपात का आरोप
फेज 3बी2 में दो मकानों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिए जाने के बाद नगर निगम टीम ने दोबारा अन्य स्थानों पर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों में रोष देखने को मिला। लोगों ने सवाल उठाए कि जब कुछ मकान मालिकों को समय दिया गया तो बाकी पर तुरंत कार्रवाई क्यों की गई। लोगों का कहना था कि यह कार्रवाई समान नहीं है और इसमें पक्षपात किया गया है। हालांकि नगर निगम अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए कहा कि कार्रवाई नियमों के तहत की जा रही है और सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा।
फेज 3बी1 में कार्रवाई के दौरान टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार फेज 3बी1 में नगर निगम टीम की चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक पूर्व जज के रिश्तेदार द्वारा टीम के अधिकारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि इस घटना के बावजूद निगम और गमाडा की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल इस संबंध में पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर विचार किया जा रहा है।