{"_id":"696018805841b0151c0a80d2","slug":"sushma-joynest-moh-1-society-faces-frequent-power-cuts-600-families-suffer-and-protest-at-the-xens-office-mohali-news-c-71-1-mli1016-137732-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सुषमा जॉयनेस्ट एमओएच-1 सोसाइटी में कट पर कट, 600 परिवार त्रस्त, एक्सईएन कार्यालय पर की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सुषमा जॉयनेस्ट एमओएच-1 सोसाइटी में कट पर कट, 600 परिवार त्रस्त, एक्सईएन कार्यालय पर की नारेबाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। पीआर-7 रोड के सुषमा जॉइनेस्ट एमओएच-1 सोसाइटी में रहने वाले करीब 600 परिवार बिजली कट लगने से अंधेरे में जिंदगी काटने को मजबूर हैं। आए दिन यहां बिजली कट लगते हैं। दो माह में रोजाना करीब पांच से सात बार 24 घंटे में बिजली कट लगते हैं। लंबे कट लगने की वजह से करीब 600 परिवार बुरी तरह त्रस्त हैं। बिजली कट लगने की वजह से पानी की मोटर भी नहीं चलती है। लोगों को घरेलू कार्यों और पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। बिजली न होने के चलते सोसाइटी में लगी लिफ्टें भी बंद पड़ी हैं। लगातार बिजली कट की गंभीर समस्या को लेकर सुषमा सोसाइटी के लोगों ने वीरवार को एक्सईएन दफ्तर पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान एक्सईएन ने बताया कि सुषमा बिल्डर पर करीब 37 लाख रुपये का बिल बकाया है, जो कि सितंबर 2025 से नहीं जमा किया गया है। इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने सुषमा बिल्डर के खिलाफ भी नारेबाजी की।
मौके पर मौजूद रोहिनी सिंगला ने बिल्डर पर आरोप लगाकर बताया कि सुषमा जॉइनेस्ट एमओएच-1 सोसाइटी में करीब 600 परिवार दो माह से अंधेरे में जिंदगी जी रहे हैं। अभी भी हालत जस के तस बने हैं। बिजली न होने के चलते घरेलू कार्यों के लिए पीने का पानी तक नहीं मिलता है। इसके अलावा मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देती है, लेकिन सोसाइटी के लोगों को वह भी नहीं मिल रही है। एक्सईन दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन के दौरान जसविंदर सिंह, दीदार सिंह, चरनजीत सिंह, रोहिनी सिंगला, स्वेता गुप्ता, प्रशांत कालरा, अनिल सैनी, कमला ढोचक, कुलवंत कौर समेत अन्य मौजूद रहे।
सुषमा जॉयनेस्ट एमओएच-1 सोसाइटी प्रीपेड मीटर लगे हैं। सब लोग समय पर ही अपना रिचार्ज करते हैं। फिर भी बिजली नहीं मिल पा रही है। 24 घंटे तक के कट लगने के बाद इन्वर्टर भी बंद हो जाते हैं। घरों में अंधेरा रहता है। छोटे बच्चों काे अंधेरे से डर लगता है। शिकायत देने के बाद भी बिल्डर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। - रोहिनी सिंगला, सोसाइटी निवासी
सोसाइटी में लगे प्रीपेड मीटर से बिजली बिल का भुगतान 8 रुपये यूनिट किया जा रहा है। जब बिजली नहीं होती है तो जनरेटर चलता है। जनरेटर से बिजली इस्तेमाल करने पर लोगों को 32 रुपये यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। - दीदार सिंह, सोसाइटी निवासी
बिजली कट लगने और लिफ्ट की समय पर मरम्मत न होने की वजह से करीब 20 दिन पहले मेरी बेटी लिफ्ट में फंस गई थी। इसको लेकर भी बिल्डर से शिकायत की गई। लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। जब सोसाइटी के लोग शिकायत लेकर मिलते हैं तो काम होने की दिलासा दे दी जाती है, लेकिन काम नहीं होता है। - स्वेता गुप्ता, सोसाइटी निवासी
वीरवार को करीब दस लोग चंडीगढ़ के एलांते स्थित सुषमा बिल्डर के दफ्तर में सोसाइटी के लोग अपनी समस्या लेकर गए थे। कोई संतुष्टी भरा जवाब नहीं मिला है। काम होने के वादे पहले भी कई बार दिए जा चुके थे, लेकिन सुधार कुछ नहीं हुआ है। - कमला ढोचक, सोसाइटी निवासी
सुषमा बिल्डर के पास सितंबर 2025 से लेकर दिसंबर तक का करीब 37 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है। एक केबल भी डैमेज है। यह बिल्डर आदतन डिफॉल्टर हैं। - मनदीप सिंह, एक्सईएन बिजली विभाग जीरकपुर
Trending Videos
मौके पर मौजूद रोहिनी सिंगला ने बिल्डर पर आरोप लगाकर बताया कि सुषमा जॉइनेस्ट एमओएच-1 सोसाइटी में करीब 600 परिवार दो माह से अंधेरे में जिंदगी जी रहे हैं। अभी भी हालत जस के तस बने हैं। बिजली न होने के चलते घरेलू कार्यों के लिए पीने का पानी तक नहीं मिलता है। इसके अलावा मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देती है, लेकिन सोसाइटी के लोगों को वह भी नहीं मिल रही है। एक्सईन दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन के दौरान जसविंदर सिंह, दीदार सिंह, चरनजीत सिंह, रोहिनी सिंगला, स्वेता गुप्ता, प्रशांत कालरा, अनिल सैनी, कमला ढोचक, कुलवंत कौर समेत अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुषमा जॉयनेस्ट एमओएच-1 सोसाइटी प्रीपेड मीटर लगे हैं। सब लोग समय पर ही अपना रिचार्ज करते हैं। फिर भी बिजली नहीं मिल पा रही है। 24 घंटे तक के कट लगने के बाद इन्वर्टर भी बंद हो जाते हैं। घरों में अंधेरा रहता है। छोटे बच्चों काे अंधेरे से डर लगता है। शिकायत देने के बाद भी बिल्डर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। - रोहिनी सिंगला, सोसाइटी निवासी
सोसाइटी में लगे प्रीपेड मीटर से बिजली बिल का भुगतान 8 रुपये यूनिट किया जा रहा है। जब बिजली नहीं होती है तो जनरेटर चलता है। जनरेटर से बिजली इस्तेमाल करने पर लोगों को 32 रुपये यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। - दीदार सिंह, सोसाइटी निवासी
बिजली कट लगने और लिफ्ट की समय पर मरम्मत न होने की वजह से करीब 20 दिन पहले मेरी बेटी लिफ्ट में फंस गई थी। इसको लेकर भी बिल्डर से शिकायत की गई। लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। जब सोसाइटी के लोग शिकायत लेकर मिलते हैं तो काम होने की दिलासा दे दी जाती है, लेकिन काम नहीं होता है। - स्वेता गुप्ता, सोसाइटी निवासी
वीरवार को करीब दस लोग चंडीगढ़ के एलांते स्थित सुषमा बिल्डर के दफ्तर में सोसाइटी के लोग अपनी समस्या लेकर गए थे। कोई संतुष्टी भरा जवाब नहीं मिला है। काम होने के वादे पहले भी कई बार दिए जा चुके थे, लेकिन सुधार कुछ नहीं हुआ है। - कमला ढोचक, सोसाइटी निवासी
सुषमा बिल्डर के पास सितंबर 2025 से लेकर दिसंबर तक का करीब 37 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है। एक केबल भी डैमेज है। यह बिल्डर आदतन डिफॉल्टर हैं। - मनदीप सिंह, एक्सईएन बिजली विभाग जीरकपुर