{"_id":"696018fee7d8418980079e1c","slug":"target-killing-plot-foiled-in-ludhiana-two-terrorists-linked-to-the-khalistan-commando-force-arrested-mohali-news-c-71-1-mli1010-137735-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: लुधियाना में टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम, खालिस्तान कमांडो फोर्स से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: लुधियाना में टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम, खालिस्तान कमांडो फोर्स से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर लुधियाना से खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर लुधियाना में टारगेट किलिंग को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना के साथ संयुक्त कार्रवाई कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करनबीर सिंह निवासी हैबोवाल कलां लुधियाना और अवतार सिंह निवासी न्यू शिमलापुरी मिलरगंज लुधियाना के रूप में हुई है। आरोपी अवतार सिंह के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट और आईपीसी के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसएसओसी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी यूके और जर्मनी स्थित केसीएफ के विदेशी हैंडलरों के संपर्क में थे और कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित थे। साजिश के तहत आरोपियों ने लुधियाना में सरकारी और प्रमुख संस्थानों की रेकी की थी। इनका मकसद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाना था। ऑपरेशन के संबंध में एआईजी एसएसओसी मोहाली डी. सूडरविजी ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचना मिलने के बाद एसएसओसी और काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। इसके बाद दोनों आरोपियों को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अवतार सिंह के खुलासे पर उसके कब्जे से एक 9 एमएम पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
अगस्त 2024 में सरकारी इमारतों पर संभावित हमलों को लेकर खुफिया इनपुट मिलने के बाद से ही लुधियाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। आतंकी संगठनों की ओर से ई-मेल के जरिए दी गई धमकियों के बाद डीआईजी कार्यालय, सीपी दफ्तर, सर्किट हाउस, बीएसएनएल बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस, जगराओं पुल और खन्ना स्थित एसएसपी कार्यालय जैसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्हें हथियारों की सप्लाई किसने की और लुधियाना में इनके स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। पुलिस का दावा है कि समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी आतंकी वारदात को टाल दिया गया।
Trending Videos
एसएसओसी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी यूके और जर्मनी स्थित केसीएफ के विदेशी हैंडलरों के संपर्क में थे और कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित थे। साजिश के तहत आरोपियों ने लुधियाना में सरकारी और प्रमुख संस्थानों की रेकी की थी। इनका मकसद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाना था। ऑपरेशन के संबंध में एआईजी एसएसओसी मोहाली डी. सूडरविजी ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचना मिलने के बाद एसएसओसी और काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। इसके बाद दोनों आरोपियों को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अवतार सिंह के खुलासे पर उसके कब्जे से एक 9 एमएम पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगस्त 2024 में सरकारी इमारतों पर संभावित हमलों को लेकर खुफिया इनपुट मिलने के बाद से ही लुधियाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। आतंकी संगठनों की ओर से ई-मेल के जरिए दी गई धमकियों के बाद डीआईजी कार्यालय, सीपी दफ्तर, सर्किट हाउस, बीएसएनएल बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस, जगराओं पुल और खन्ना स्थित एसएसपी कार्यालय जैसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्हें हथियारों की सप्लाई किसने की और लुधियाना में इनके स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। पुलिस का दावा है कि समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी आतंकी वारदात को टाल दिया गया।