सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Pakistani Man Captured with currency and sim card from Jalalabad

Jalalabad: पाकिस्तानी करेंसी, सिम और पर्ची समेत एक पाकिस्तानी काबू, पिलर से टकराकर हुआ जख्मी

संवाद न्यूज एजेंसी, जलालाबाद (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 02 Sep 2022 12:43 PM IST
सार

पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद हानिफ वासी नंबर 95-डी तहसील नूरपुर जिला पाकिपटन पाकिस्तान के तौर पर हुई है। उससे 520 रुपये पाकिस्तानी करंसी, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक पर्ची बरामद हुई है।

विज्ञापन
Pakistani Man Captured with currency and sim card from Jalalabad
Arrest demo - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीएसएफ ने बॉर्डर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को काबू किया है। सरहद पर बीएसएफ ने पाक घुसपैठिये को देखकर तीन गोलियां चलाईं। वह बचाव के लिए भागा और एक पिलर से टकरा गया, इस दौरान उसकी बाजू पिलर से लगने से वह जख्मी हो गया। जवानों ने उसे काबू करके अस्पताल में दाखिल करवाया है। घुसपैठिये की तलाशी लेने पर उसके पास से 520 रुपये पाकिस्तानी करेंसी, दो पाक सिम कार्ड व एक पर्ची मिली है। बीएसएफ ने उसे पकड़कर थाना सदर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Trending Videos


पुलिस के मुताबिक बीएसएफ बटालियन-52 के जवान सरहद पर लगी फेंसिंग के पास गश्त कर रहे थे। बीओपी (निगरानी चौकी) संतोख सिंह वाला के नजदीक बीएसएफ जवान जी डी गौरंगा पंडित ने देखा कि पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिया भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। बॉर्डर पिल्लर नंबर- 229/एम की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर पाक नागरिक फेंसिंग की तरफ बढ़ रहा था। जवान ने उसे वहीं पर ठहरने की चेतावनी दी लेकिन वह फेंसिंग की तरफ तेजी से बढ़ने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उसी समय जवान ने अपनी राइफल से तीन गोलियां दागी। पाक घुसपैठिया अपने बचाव के लिए भागा और एक पिल्लर से टकरा गया जिससे उसकी बाजू पर चोट लगी और वह जख्मी हो गया। उसे घेरकर बीएसएफ जवानों ने काबू कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद हानिफ वासी नंबर 95-डी तहसील नूरपुर, पाकिस्तान के तौर पर हुई है। इसके पास से 520 रुपये पाकिस्तानी करंसी, 2 पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक पर्ची बरामद हुई है। थाना सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed