{"_id":"6928740d00ce820ac2038c95","slug":"a-petition-has-been-filed-in-the-lahore-high-court-to-arrest-sarabjit-kaur-and-send-her-to-india-patiala-news-c-59-1-asr1001-115389-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: लाहौर हाई कोर्ट में सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर भारत भेजने की याचिका दायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: लाहौर हाई कोर्ट में सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर भारत भेजने की याचिका दायर
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर। पाकिस्तान में भारतीय सिख महिला सरबजीत कौर के स्थानीय युवक से विवाह मामले में नया मोड़ आ गया है। पाकिस्तान पंजाब विधानसभा के पूर्व सदस्य महिंदर पाल सिंह ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर भारत वापस भेजा जाए।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि 48 वर्षीय सरबजीत कौर इस महीने की शुरुआत में लगभग दो हजार सिख तीर्थयात्रियों के साथ भारत से पाकिस्तान आई थीं लेकिन पहुंचने के बाद अचानक लापता हो गईं। याचिकाकर्ता का दावा है कि वह संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकती हैं और भारत में उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी मौजूद है। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद पाकिस्तान में उनका रुकना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया गया है।
13 नवंबर को सभी तीर्थयात्री भारत लौट गए लेकिन सरबजीत कौर वापस नहीं आईं। बाद में पता चला कि वह 4 नवंबर को शेखूपुरा निवासी नासिर हुसैन से निकाह कर चुकी हैं और विवाह से पहले उनका मुस्लिम नाम नूर रखा गया था। ननकाना साहिब की यात्रा वाले दिन वह जत्थे से अलग होकर हुसैन के साथ शेखूपुरा चली गईं। इसी बीच सरबजीत कौर और नासिर हुसैन ने भी अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि पुलिस उन पर विवाह खत्म करने का दबाव बना रही है। सरबजीत ने कहा कि वह तलाकशुदा है। नौ वर्षों से हुसैन को सोशल मीडिया पर जानती थी और अपनी इच्छा से पाकिस्तान आकर विवाह किया। उन्होंने वीजा बढ़ाने और पाकिस्तानी नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है। संवाद
Trending Videos
याचिका में आरोप लगाया गया है कि 48 वर्षीय सरबजीत कौर इस महीने की शुरुआत में लगभग दो हजार सिख तीर्थयात्रियों के साथ भारत से पाकिस्तान आई थीं लेकिन पहुंचने के बाद अचानक लापता हो गईं। याचिकाकर्ता का दावा है कि वह संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकती हैं और भारत में उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी मौजूद है। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद पाकिस्तान में उनका रुकना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
13 नवंबर को सभी तीर्थयात्री भारत लौट गए लेकिन सरबजीत कौर वापस नहीं आईं। बाद में पता चला कि वह 4 नवंबर को शेखूपुरा निवासी नासिर हुसैन से निकाह कर चुकी हैं और विवाह से पहले उनका मुस्लिम नाम नूर रखा गया था। ननकाना साहिब की यात्रा वाले दिन वह जत्थे से अलग होकर हुसैन के साथ शेखूपुरा चली गईं। इसी बीच सरबजीत कौर और नासिर हुसैन ने भी अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि पुलिस उन पर विवाह खत्म करने का दबाव बना रही है। सरबजीत ने कहा कि वह तलाकशुदा है। नौ वर्षों से हुसैन को सोशल मीडिया पर जानती थी और अपनी इच्छा से पाकिस्तान आकर विवाह किया। उन्होंने वीजा बढ़ाने और पाकिस्तानी नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है। संवाद