{"_id":"693d7796c2629aa408028102","slug":"an-nri-daughter-has-appealed-to-the-chief-minister-to-help-save-her-ancestral-land-patiala-news-c-74-1-spkl1022-113394-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: एनआरआई बेटी ने मुख्यमंत्री से लागई पुश्तैनी जमीन बचाने की गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: एनआरआई बेटी ने मुख्यमंत्री से लागई पुश्तैनी जमीन बचाने की गुहार
विज्ञापन
विज्ञापन
-सड़क निर्माण में जमीन और पेड़ों को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए; मंडी बोर्ड ने आरोपों से किया इन्कार-- -
हलवारा। सुधार गांव से बोपाराय कलां संपर्क सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर विवाद गरमा गया है। ऑस्ट्रेलिया की निवासी और एनआरआई सतपाल कौर गिल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर अपने पिता की विरासत पुश्तैनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है। सतपाल कौर का आरोप है कि मंडी बोर्ड और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कुछ प्रभावशाली और राजनीतिक शख्सियतों को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क का रास्ता बदल दिया।
सतपाल कौर ने बताया कि मई में उनकी अनुपस्थिति में माल विभाग ने लेजर तकनीक से सही निशान लगाए थे लेकिन अब उन निशानों को मिटा कर सड़क का मार्ग बदल दिया गया। इसके लिए ढाई दशक से अधिक पुराने 202 विशाल पेड़ काटे गए जबकि नए पौधों की योजना पर भी विवाद है। 1010 नए पौधे लगाने का विवाद है। सतपाल कौर का कहना है कि आम किसानों की जमीन पर असंवैधानिक कब्जे की कोशिश की जा रही है और पुश्तैनी विरासत को बचाने के लिए मुख्यमंत्री और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है।
काम तुरंत रोकने के आदेश
पंजाब मंडी बोर्ड के एसडीओ जतिन सिंगला ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सड़क को गलत दिशा में नहीं मोड़ा जाएगा। उन्होंने जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर को काम तुरंत रोकने का आदेश दिया। संवाद
Trending Videos
हलवारा। सुधार गांव से बोपाराय कलां संपर्क सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर विवाद गरमा गया है। ऑस्ट्रेलिया की निवासी और एनआरआई सतपाल कौर गिल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर अपने पिता की विरासत पुश्तैनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है। सतपाल कौर का आरोप है कि मंडी बोर्ड और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कुछ प्रभावशाली और राजनीतिक शख्सियतों को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क का रास्ता बदल दिया।
सतपाल कौर ने बताया कि मई में उनकी अनुपस्थिति में माल विभाग ने लेजर तकनीक से सही निशान लगाए थे लेकिन अब उन निशानों को मिटा कर सड़क का मार्ग बदल दिया गया। इसके लिए ढाई दशक से अधिक पुराने 202 विशाल पेड़ काटे गए जबकि नए पौधों की योजना पर भी विवाद है। 1010 नए पौधे लगाने का विवाद है। सतपाल कौर का कहना है कि आम किसानों की जमीन पर असंवैधानिक कब्जे की कोशिश की जा रही है और पुश्तैनी विरासत को बचाने के लिए मुख्यमंत्री और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
काम तुरंत रोकने के आदेश
पंजाब मंडी बोर्ड के एसडीओ जतिन सिंगला ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सड़क को गलत दिशा में नहीं मोड़ा जाएगा। उन्होंने जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर को काम तुरंत रोकने का आदेश दिया। संवाद