{"_id":"692fd7445e4587b293001291","slug":"cold-wave-alert-in-punjab-night-temperature-drops-to-3-degrees-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: शीतलहर की चपेट में पंजाब, रात का पारा 3 डिग्री, ये जिला सबसे ठंडा, 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: शीतलहर की चपेट में पंजाब, रात का पारा 3 डिग्री, ये जिला सबसे ठंडा, 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:53 AM IST
सार
पंजाब शीतलहर की चपेट में है। रात का तामपमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है। रात में ठंडी हवा के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
अभी ऐसे ही सताएगी ठंड
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में हल्के कोहरे और कोल्ड वेव के चलने ठंड लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे न्यूनतम पारा सामान्य से 1.6 डिग्री नीचे पहुंच गया है। पंजाब में 3 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ फरीदकोट सबसे ठंडा रहा।
Trending Videos
मौसम विभाग ने बुधवार व वीरवार पंजाब के 11 जिलों में कोल्ड वेव चलने का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, फाजिल्का, बरनाला, मानसा, संगरूर व पटियाला जिले शामिल हैं। इससे आने वाले दिनों में पंजाब के न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि फिलहाल पंजाब में मौसम शुष्क ही बना रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब के अधिकतम तापमान में भी 0.5 डिग्री की कमी दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 1.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक 28.2 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज हुआ। अमृतसर का न्यूनतम पारा 6.3 डिग्री, लुधियाना का 4.2, पटियाला का 6.5, पठानकोट का 6.2, बठिंडा का 4.2, फिरोजपुर का 6.7, गुरदासपुर का 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 21.1, लुधियाना का 22.0, पटियाला का 23.1, पठानकोट का 22.0, बठिंडा का 26.0, गुरदासपुर का 21.5 और एसबीएस नगर का 22.3 डिग्री दर्ज किया गया।