{"_id":"69610cd8e8217e7b66042e01","slug":"accused-arrested-from-mumbai-in-case-of-defrauding-former-ig-amar-singh-chahal-of-rs-8-10-crore-died-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूर्व IG से 8.10 करोड़ की ठगी: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी की मौत, जालसाजों को सिम कार्ड मुहैया कराया था चंद्रकांत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पूर्व IG से 8.10 करोड़ की ठगी: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी की मौत, जालसाजों को सिम कार्ड मुहैया कराया था चंद्रकांत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल के साथ 8.10 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई थी। इस मामले में पटियाला पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगी का शिकार हुए पूर्व आईजी ने सुसाइड की कोशिश भी की थी।
पूर्व आईजी अमर सिंह चहल।
- फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल के साथ 8.10 करोड़ की ठगी के हाई प्रोफाइल मामले में महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार आरोपी चंद्रकांत की शुक्रवार को राजिंदरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी चंद्रकांत सिम कार्ड बेचने का काम करता था और आरोप है कि वह ही इस पूरे जालसाजी नेटवर्क में शामिल आरोपियों व दुबई बैठे किंगपिन को सिम कार्ड एक्टिवेट करवाकर मुहैया कराता था। जानकारी के मुताबिक चंद्रकांत शूगर व बीपी का मरीज था और ट्रांजिट रिमांड पर पटियाला लाए जाने के बाद से वह बीमार चल रहा था।
Trending Videos
48 साल के आरोपी चंद्रकांत को पटियाला पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर तीन जनवरी को पटियाला लाई थी। जिसके अगले दिन ही उसे पटियाला अदालत में पेश करके चंद्रकांत का 8 जनवरी तक का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। लेकिन शूगर ज्यादा होने के कारण वह बीमार पड़ गया, जिसके कारण पांच जनवरी को उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रकांत के वकील की ओर से उसकी जमानत की याचिका अदालत में लगाई गई थी। जवाब में अदालत की तरफ से चंद्रकांत का मेडिकल रिकार्ड मांगा था। अभी रिकार्ड जमा कराया जाता, इससे पहले ही चंद्रकांत की शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल उसके शव को राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। शनिवार को डॉक्टरों के बोर्ड की तरफ से पोस्टमार्टम कराके चंद्रकांत के शव को उसके वारिसों को सौंपा जाएगा।