Punjab: एक गलती और उजड़ गया घर... एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी, तीन बच्चों के सिर से उठ गया मां-पिता का साया
पति और पत्नी का रिश्ता पवित्र माना जाता है। एक साथ रहते हुए दोनों के बीच वाद विवाद भी होता है, लेकिन उस समय संयम बरतने की जरूरत होती है। अगर दोनों तरफ से विवाद को शांत किया जाए तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं। ऐसा ही मामला पंजाब के पटियाला में सामने आया है।

विस्तार
पंजाब के पटियाला में पति- पत्नी ने जान दे दी। दोनों के बीच मामूली तकरार हुई थी, जिसके बाद पत्नी मायके जाने की बात कहकर घर से बच्चों के साथ चली गई। नाभा ब्लॉक के गांव श्रीनगर में मामूली विवाद में महिला ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके पति ने फंदा लगा लिया है। मृतकों की पहचान गुरमीत सिंह (43) और मनप्रीत कौर (40) के तौर पर हुई है। शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी की अर्थियां इकट्ठे घर से उठीं। इस मौके पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था और गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें विवाहिता की मां जसवीर कौर, जीजा रजिंदर सिंह निवासी गांव भनोपली जिला रोपड़ और रानी निवासी बहादुरगढ़ व एक अज्ञात शामिल है।

मृतक गुरमीत सिंह के भाई यादविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 जून 2025 को उसकी भाभी मनप्रीत कौर अपने तीन बच्चों को लेकर मायके गांव भनोपली गई थी। उसके भाई गुरमीत सिंह की ओर से फोन करने पर सास जसवीर कौर व साढ़ू रजिंदर सिंह उनके बच्चों को लेकर आ गए थे। पिता से मिलने के बाद बच्चों ने मां के पास जाने की जिद की। इसके चलते सास व साढ़ू दोबारा बच्चों को अपने साथ ले गए थे।
एक जुलाई को गुरमीत सिंह अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था। लेकिन सास जसवीर कौर ने उसे पत्नी मनप्रीत कौर के साथ नहीं मिलाया और बताया कि उसे पता नहीं वह कहां चली गई है। इससे मानसिक तौर पर परेशान होकर गुरमीत सिंह ने वीरवार को पंखे से परना के साथ लटक कर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने एक लाइव वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी, सास, साढ़ू को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन गुरमीत सिंह को इस बात का पता ही नहीं था कि उसकी पत्नी पहले ही नहर में कूद कर जान दे चुकी है।
गांव निवासी बब्बू पुनियांवाला ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी एक गलती की वजह से घर उजड़ गया। महिला अपने बच्चों को लेकर मायके जा रही थी तो रास्ते में पुलिस का नाका लगा हुआ था। यह चारों लोग एक स्कूटर पर सवार थे और बच्चों की मां वहां उतर गई और उसने कहा कि मैं आगे जाकर तुमसे मिलती हूं लेकिन बच्चे अपनी मां का इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं आई। बाद में उसकी लाश को नहर से बरामद किया गया।
थाना भादसों के एसएचओ गुरप्रीत सिंह हांड़ा ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।