{"_id":"6969a79be3699db03d0f3f53","slug":"dense-fog-in-punjab-weather-update-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में कोहरे का कहर: जगरांव में बाइक सवार पूर्व फाैजी की हादसे में माैत, आज से स्कूलों का समय बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में कोहरे का कहर: जगरांव में बाइक सवार पूर्व फाैजी की हादसे में माैत, आज से स्कूलों का समय बदला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:11 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 जनवरी से तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पंजाब में घना कोहरा और शीत लहर के चलते ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने नागरिकों और स्कूलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।
जगरांव में हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में घने कोहरे और शीत लहरों का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में घनी धुंध छाई हुई है।
जगरांव में शुक्रवार सुबह घनी धुंध एक परिवार के लिए काल बनकर आई। सिधवा बेट रोड पर गांव रामगढ़ के नजदीक हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व फौजी सतवीर सिंह (45) की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सतवीर सिंह नकोदर से बाइक पर जगरांव होते हुए अपने गांव ढोलन लौट रहे थे। जैसे ही वह रामगढ़ के नजदीक स्काई होटल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सतवीर सिंह उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनका सिर सीधे जमीन से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में आई गहरी चोटों के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे दो मासूम बेटियों को छोड़ गया है।
मृतक के चाचा परमजीत सिंह ने बताया कि सतवीर सिंह सेना से रिटायर होने के बाद नकोदर में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। परिवार का पालन-पोषण करने के लिए वह रोजाना बाइक पर करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय करते था। थाना सदर जगरांव के एसएचओ सुरजीत सिंह ने बताया कि हादसे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, बठिंडा पंजाब का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान केवल 1.6 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर में अत्यधिक घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। एसबीएस नगर में दृश्यता 10 मीटर, बठिंडा और फरीदकोट 30-30 मीटर, गुरदासपुर 120 मीटर दर्ज की गई। अमृतसर में कोल्ड डे की स्थिति भी रही।
पंजाब में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह सामान्य से 4.3 डिग्री नीचे है। रूपनगर में अधिकतम पारा 18.9 डिग्री, लुधियाना 14.0 डिग्री, पटियाला 15.8 डिग्री, बठिंडा 14.9 डिग्री और फरीदकोट 10.0 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में अमृतसर 5.3, लुधियाना 5.2, पटियाला 5.1, फरीदकोट 3.5 और होशियारपुर 4.4 डिग्री रहा।
Trending Videos
जगरांव में शुक्रवार सुबह घनी धुंध एक परिवार के लिए काल बनकर आई। सिधवा बेट रोड पर गांव रामगढ़ के नजदीक हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व फौजी सतवीर सिंह (45) की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सतवीर सिंह नकोदर से बाइक पर जगरांव होते हुए अपने गांव ढोलन लौट रहे थे। जैसे ही वह रामगढ़ के नजदीक स्काई होटल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सतवीर सिंह उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनका सिर सीधे जमीन से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में आई गहरी चोटों के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे दो मासूम बेटियों को छोड़ गया है।
मृतक के चाचा परमजीत सिंह ने बताया कि सतवीर सिंह सेना से रिटायर होने के बाद नकोदर में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। परिवार का पालन-पोषण करने के लिए वह रोजाना बाइक पर करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय करते था। थाना सदर जगरांव के एसएचओ सुरजीत सिंह ने बताया कि हादसे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आज से स्कूलों का समय बदला
भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। शुक्रवार से स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। प्राइमरी स्कूल दोपहर 3 बजे तक और मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3.20 बजे तक खुलेंगे। यह आदेश 21 जनवरी तक लागू रहेगा। इससे पहले विभाग ने 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की थीं, जबकि 14 जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था।मौसम विभाग के अनुसार, बठिंडा पंजाब का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान केवल 1.6 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर में अत्यधिक घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। एसबीएस नगर में दृश्यता 10 मीटर, बठिंडा और फरीदकोट 30-30 मीटर, गुरदासपुर 120 मीटर दर्ज की गई। अमृतसर में कोल्ड डे की स्थिति भी रही।
पंजाब में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह सामान्य से 4.3 डिग्री नीचे है। रूपनगर में अधिकतम पारा 18.9 डिग्री, लुधियाना 14.0 डिग्री, पटियाला 15.8 डिग्री, बठिंडा 14.9 डिग्री और फरीदकोट 10.0 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में अमृतसर 5.3, लुधियाना 5.2, पटियाला 5.1, फरीदकोट 3.5 और होशियारपुर 4.4 डिग्री रहा।