{"_id":"69508dd597ad7d3d220cffda","slug":"intense-cold-and-dense-fog-have-gripped-punjab-night-temperature-dropping-to-4-4-degrees-celsius-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Weather Today: कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ा, रात का तापमान 4.4 डिग्री, आगे कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Weather Today: कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ा, रात का तापमान 4.4 डिग्री, आगे कैसा रहेगा मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 28 Dec 2025 07:24 AM IST
सार
Punjab Weather Update Today: पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे की वजह से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त है। हर वर्ग इस समय शीतलहर से जूझ रहा है।
विज्ञापन
पंजाब में कोहरा
- फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। 4.4 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ शहीद भगत सिंह नगर (एसबीएस नगर) राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन भी प्रदेश में बेहद घने कोहरे का असर बना रहेगा, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अगले सात दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
Trending Videos
न्यूनतम तापमान की बात करें तो लुधियाना में पारा 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम है। अमृतसर का न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, पटियाला का 7.0 डिग्री, पठानकोट का 5.4 डिग्री, बठिंडा का 6.0 डिग्री, फरीदकोट का 4.9 डिग्री, गुरदासपुर का 5.8 डिग्री, फिरोजपुर का 7.0 डिग्री और होशियारपुर का 5.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मोगा के कोट ई सेखा मंडी के पास घने कोहरे में ट्राला, दूध कंटेनर, कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार निर्मल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्राला चालक सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर ट्राला व कंटेनर चालक पर केस दर्ज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन का तापमान भी लुढ़का
प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी औसतन एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। पटियाला में अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे है। अमृतसर में अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री, लुधियाना में 20.2 डिग्री, पठानकोट में 19.2 डिग्री, बठिंडा में 22.4 डिग्री (सबसे अधिक), गुरदासपुर में 16.8 डिग्री, एसबीएस नगर में 17.0 डिग्री और होशियारपुर में 19.0 डिग्री दर्ज किया गया।
दृश्यता बेहद कम, यातायात प्रभावित
घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि लुधियाना में 50 मीटर और पटियाला में 60 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा। मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित
अमृतसर। घने कोहरे के चलते अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई उड़ानें डायवर्ट और विलंबित हुईं। मुंबई से अमृतसर आ रही एयर इंडिया की उड़ान को जयपुर डायवर्ट किया गया, वहीं दुबई से आने वाली उड़ानों को दिल्ली मोड़ दिया गया। दिल्ली, श्रीनगर, बेंगलुरु, हैदराबाद सहित कई शहरों की उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
आम्रपाली एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे लेट, यात्री हलकान
पानीपत। घने कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही। आम्रपाली एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे की देरी से पहुंची, जबकि शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस पौने आठ घंटे और ऊंचाहार एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही। दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर सहित कई ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं। यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार कोहरा, ट्रैक मरम्मत और रूट पासिंग देरी की वजह है। संवाद